गयाजी जिले के टिकारी विधानसभा क्षेत्र के दिघौरा गांव में बुधवार देर शाम हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के प्रत्याशी डॉ. अनिल कुमार सिंह पर चुनाव प्रचार के दौरान हमला हुआ. ग्रामीणों ने उन पर ईंट-पत्थर बरसाए और फायरिंग भी की. इस हमले में अनिल कुमार का हाथ टूट गया और उन्हें सिर में गंभीर चोटें आईं.
घटना उस समय हुई जब अनिल कुमार चुनाव प्रचार के लिए अपने समर्थकों के साथ गांव पहुंचे थे. स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण को लेकर सवाल किए, जिसके बाद माहौल बिगड़ गया. देखते ही देखते भीड़ ने काफिले पर हमला कर दिया, आठ गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई और प्रत्याशी को जान से मारने की कोशिश की गई.
Bihar Election : दरभंगा में गरजे राजनाथ सिंह, बोले- RJD ने बिहार को दुनिया में बदनाम किया!
अनिल कुमार ने आरोप लगाया कि “हमलावरों ने 5 से 7 राउंड फायरिंग की, एक गोली मेरे पास से गुजरी. यदि मैं 5 मिनट और रुक जाता तो मेरी हत्या कर दी जाती.” उन्होंने कहा कि करीब 500 लोग अचानक मौके पर इकट्ठा हो गए और उन्होंने किसी तरह कीचड़ में भागकर अपनी जान बचाई.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया. SSP आनंद कुमार ने बताया कि नौ लोगों को हिरासत में लिया गया है और जांच जारी है. घायल प्रत्याशी को ANMMCH अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


























