Advertisement

हाजीपुर : शराबबंद की पोल खोलता Video देखिए

हाजीपुर : बिहार में शराब बंद है. यह सरकारी फरमान है. लेकिन यह फरमान भी सिर्फ ‘सरकारी’ बनकर रह गया है. वैशाली जिले के कच्ची दरगाह बिदुपुर सिक्स लेन पुल रूस्तमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हेतमपुर गांव स्थित एक होटल में शराब कारोबारी के द्वारा घुसकर शराब बेचने होटल संचालक के द्वारा मना करने पर उसके साथ मारपीट गाली गलौज करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Relationship Tips: कब करें शादी?

Gayaji : पितृपक्ष मेला 2025: सुरक्षित और व्यवस्थित यात्रा के लिए यह ट्रैफिक गाइड जरूर देखें!

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि शराब कारोबारी होटल में घुसकर एक ग्राहक को शराब दे रहा है. उसके बाद होटल संचालक के द्वारा ऐसा करने पर मना किया गया तो शराब करोबारी ने होटल संचालक के साथ गाली गलौज एवं मारपीट शुरू कर दी. घटना बीते शुक्रवार की सुबह की बताई गई है. यह घटना शुक्रवार की सुबह से शाम तक चली . मिली जानकारी के अनुसार कच्ची दरगाह बिदुपुर सिक्स लेन पुल के ढलान के निकट वैशाली होटल में एक शराब कारोबारी के द्वारा घुसकर ग्राहक को शराब दिया गया . होटल में घुसकर शराब देने पर मना करने पर होटल संचालक के साथ शराब कारोबारी ने मारपीट एवं गाली गलौज शुरू कर दिया . इस दौरान अफ़रातपरी मच गई . मौके पर मौजूद लोगों ने मामले को शांत करना चाहा लेकिन शराब कारोबारी होटल संचालक के साथ मारपीट एवं गाली गलौज दिनभर करता रहा . होटल में लगे सीसीटीवी कैमरा में पूरा मामला कैद हो गया . जो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है . वायरल वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि होटल में एक शराब कारोबारी घुसकर ग्राहक को शराब देता है . मना करने पर होटल संचालक के साथ मारपीट एवं गाली गलौज करता है . शराब कारोबारी रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के हेतमपुर गांव निवासी लाल राय के पुत्र मंटू कुमार बताया गया . वही होटल संचालक राघोपुर थाना क्षेत्र के सैदाबाद गांव निवासी राजेंद्र राय के पुत्र मंटू कुमार बताया गया . मिली जानकारी के अनुसार मंटू कुमार करीब एक महीने पहले वहां होटल शुरू किया है .

इस संबंध में रुस्तमपुर थाना अध्यक्ष कुमार अभिषेक ने बताया कि एक होटल संचालक के द्वारा जानकारी दी गई की होटल में घुसकर शराब पी रहा है, रास्ते में बाढ़ के पानी होने के कारण रास्ता बंद होने के कारण वहां पर नहीं जा सके . पानी कम होने पर जाकर देखेंगे . पिछले महीना भी वहां पर मारपीट का मामला केस दर्ज किया गया है . बिना होटल संचालक की मर्जी के होटल में घुसकर कोई शराब पी सकता है क्या . अभी तक होटल संचालक के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है . आवेदन मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी .