Advertisement

Bihar Election : रात के अंधेरे में स्ट्रांग रूम से बाहर निकली गाड़ी… चुनावी सिस्टम पर उठे सवाल!

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने वैशाली जिले के हाजीपुर स्थित स्ट्रांग रूम में कथित गड़बड़ी का आरोप लगाया है. पार्टी ने अपने ‘एक्स’ (Twitter) हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट कर दावा किया कि रात में स्ट्रांग रूम से एक पिकअप वैन बाहर निकली, जबकि उसी दौरान सीसीटीवी कैमरे बंद थे. वीडियो के वायरल होने के बाद जिलाधिकारी (DM) वर्षा सिंह प्रशासनिक काफिले के साथ तत्काल स्ट्रांग रूम पहुंचीं और जांच शुरू की.

Bihar Election : औरंगाबाद की सभा में नीतीश कुमार का RJD पर वार — परिवार नहीं, बिहार के लिए काम किया है!

राजद द्वारा साझा किए गए वीडियो में रात 11:53 बजे के आसपास की फुटेज दिखाई गई है. वीडियो में कथित रूप से R.N. कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम से एक सफेद रंग की पिकअप वैन को बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है. पार्टी का आरोप है कि महनार विधानसभा क्षेत्र (क्रमांक 129) का CCTV कैमरा उस समय बंद था, जिससे गड़बड़ी की आशंका और बढ़ गई.

Bihar Election : राजनाथ सिंह बोले — एनडीए लाएगा स्थिरता और सुशासन, यही बिहार की जरूरत है!

वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है. राजद ने चुनाव आयोग से मामले की जांच की मांग की है और कहा है कि “स्ट्रांग रूम में पारदर्शिता बनाए रखना लोकतंत्र की सबसे बड़ी कसौटी है.”

Bihar Election : अरवल में गूंजा नीतीश कुमार का संदेश — हम जनता के विकास के लिए काम करते हैं, परिवार के लिए नहीं!

जिलाधिकारी वर्षा सिंह ने देर रात ही R.N. कॉलेज पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि प्रशासन स्थिति की पूरी निगरानी कर रहा है और स्ट्रांग रूम में सुरक्षा के सभी मानकों का पालन किया जा रहा है. अधिकारियों की एक टीम को भी वीडियो की सत्यता की जांच के निर्देश दिए गए हैं.

Bihar Election : जब पवन सिंह बोले — हम बिहारी हई जी, थोड़ा संस्कारी हई जी… पूरा नरकटियागंज झूम उठा!

इस पूरे मामले पर निर्वाचन आयोग से आधिकारिक प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा है. फिलहाल प्रशासन ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा बढ़ा दी है और CCTV फुटेज की जांच जारी है.