Advertisement

Vaishali : अचानक बेहोश हुईं डेढ़ दर्जन महिला होमगार्ड, ट्रेनिंग सेंटर में मचा हड़कंप!

वैशाली: हाजीपुर के जढुआ स्थित होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र में उस समय अफरातफरी मच गई जब प्रशिक्षण के दौरान करीब डेढ़ दर्जन महिला जवानों की अचानक तबीयत बिगड़ गई. सभी महिला जवानों को आनन-फानन में सदर अस्पताल हाजीपुर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया.

Bihar : व्रत से वर तक — सुहागिनों के श्रृंगार में आज चांद भी होगा शामिल!

जानकारी के अनुसार, प्रशिक्षण पूरा करने के बाद महिला जवान अपने आवास पर लौट गई थीं. थोड़ी देर बाद एक-एक करके उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. पहले आधा दर्जन महिला जवानों को अस्पताल लाया गया, फिर संख्या बढ़कर एक दर्जन से अधिक हो गई.

Bihar : पैसेंजर नहीं बैठाया तो घर में लगा दी आग, देखें कैसे नशे में धुत युवकों ने मचाया कहर!

बीमार पड़ी महिला जवानों में छाया कुमारी, नेहा कुमारी, संजू कुमारी, छोटी कुमारी, सिमरन कुमारी, माफिया कुमारी, निधि कुमारी, सुप्रिया कुमारी, चंदा कुमारी, मीनू मिश्रा, खुशी कुमारी, पूजा कुमारी, उजाला कुमारी, अंजली कुमारी, मधु कुमारी और शिविनी शामिल हैं.

Bihar : सरकारी पिस्टल, वर्दी और फरेब — ठग महिला पहुंची जेल!

होमगार्ड कमांडेंट प्रेम चंद ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान फास्टिंग (उपवास) की वजह से कुछ महिला जवानों की तबीयत बिगड़ गई थी. सभी को तुरंत इलाज के लिए भेजा गया और डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सामान्य बताया है.

Bihar : हावड़ा-कालका मेल से पकड़ा गया 2 किलो सोना, यूपी का कारोबारी गिरफ्तार!

वहीं, अस्पताल परिसर में अचानक एक दर्जन से अधिक महिला जवानों के आने से अफरातफरी का माहौल बन गया. फिलहाल सभी जवान खतरे से बाहर हैं.

रिशव कुमार, वैशाली.