उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोपालगंज (बिहार) के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार को अब “जंगलराज” नहीं, बल्कि “विकासराज” चाहिए.
उन्होंने राज्य में पिछले समय में हुए अपराध, अपहरण व असुरक्षा की घटनाओं का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD), भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और समाजवादी पार्टी जैसे दलों ने जात‑वाद व तुष्टिकरण की राजनीति के माध्यम से विकास के मार्ग को रोका है.
उन्होंने इस दौरान भाजपा के उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी के पक्ष में मतदान की अपील की तथा कहा कि डबल इंजन सरकार — केंद्र में नरेंद्र मोदी और राज्य में नीतीश कुमार — के नेतृत्व में ही बिहार में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य व बिजली‑शौचालय आदि क्षेत्रों में सुधार हुआ है.
Bihar : एक पड़ोसी की लापरवाही ने छीन ली ज़िंदगी… जलता सिलेंडर बना मौत का कारण!
योगी ने कहा कि बीते समय में बिहार‑युवाओं को पलायन करना पड़ा था, लेकिन अब उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है. उन्होंने कहा, “जो पहले पशुओं का चारा खा गए, वे मौका मिलने पर गरीबों का राशन भी खा जाएंगे.”
सभा के दौरान मंच पर ‘जय श्री राम’ व ‘भारत माता की जय’ के नारे गूंजे और बड़ी संख्या में लोग उमड़े. योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि विकास को बनाए रखना है तो जनता को भाजपा‑एनडीए को समर्थन देना होगा.
यह जनसभा विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण से ठीक पहले आयोजित हुई है, जहाँ भाजपा विकास एजेंडा और सुशासन को अपने मुख्य हथियार बना रही है.


























