Advertisement

Bihar : कार्तिक पूर्णिमा के पवित्र स्नान में बदली मातम की चीख — खनुआ नदी में डूबे दो चचेरे भाई, नहीं बच सकी जान!

गोपालगंज जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र के चखनी घाट पर बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्नान करने गए दो किशोरों की डूबने से मौत हो गई. मृतकों की पहचान भोरे थाना क्षेत्र के नोनिया छापर गांव निवासी 16 वर्षीय अभिषेक कुमार शर्मा और उनके चचेरे भाई चंदन कुमार शर्मा के रूप में हुई है.

Bihar Election : छपरा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 23 लाख कैश, सोना-चांदी और ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद!

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों किशोर अपने साथियों के साथ कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए खनुआ नदी पहुंचे थे. स्नान के दौरान दोनों बैरिकेडिंग के आगे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. साथियों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक दोनों की जान चली गई.

Bihar Election : प्रियंका गांधी ने थारू आदिवासियों के साथ लगाए ठुमके, बोलीं, ‘डबल इंजन रिमोट से चलता है!

मृतक के साथी अंकित शर्मा ने बताया कि वे तीनों एक साथ नदी में उतरे थे. अचानक चंदन और अभिषेक गहरे कुंड में चले गए. चंदन का हाथ ऊपर दिखा तो लोगों ने उसे खींचकर बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. कुछ देर बाद अभिषेक का शव भी पास ही से बरामद किया गया.

Bihar Election : जब अक्षरा सिंह ने मंच से तेजप्रताप यादव से मांगी एक कट्ठा जमीन — तेजप्रताप बोले, ‘दे देंगे!

सूचना मिलते ही विजयीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से अन्य दो युवकों — भोपतपुर गांव के रब्बी कुमार सिंह और देवरिया के पडौली गांव के अरुण कुमार — को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

Bihar Election : तेजस्वी यादव की एक दिन में 18 सभाएं, पश्चिम चंपारण से दी पीएम को सीधी चुनौती!

घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

अनुज पांडेय, गोपालगंज.