गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखंड के करमैनी गाजी गांव में रविवार को एक दुखद हादसा हुआ. 10 वर्षीय शिवम कुमार का असमय निधन हो गया. घटना उस समय हुई जब माताएं अपने बच्चों की लंबी उम्र के लिए जीवित पुत्रिका व्रत के दौरान स्नान के लिए तालाब गई थीं.
Sheikhpura : बिहार पुलिस की ‘आधुनिकता’ देखो—शव छोड़कर 9-2-11!
बताया गया कि शिवम अपने दोस्तों के साथ पास के पोखर में नहा रहा था. अचानक वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. आसपास मौजूद बच्चों ने शोर मचाया. ग्रामीण दौड़े और काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला. तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Supaul : 30 लाख की चोरी, पुलिस मूकदर्शक, सिमराही बाजार बंद!
घटना की सूचना मिलते ही कुचायकोट पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया. मृतक की मां, जो बेटे की लंबी उम्र के लिए व्रत रख रही थीं, बेटे की मौत की खबर सुनते ही बेसुध हो गईं. उनका करुण क्रंदन सुनकर गांव में मातमी सन्नाटा फैल गया.
Lakhisarai : अब हर घर की महिला बनेगी आत्मनिर्भर, सरकार दे रही है 10 हज़ार की मदद!
ग्रामीणों ने कहा कि यह घटना बेहद विडंबनापूर्ण है—जिस दिन मां ने बेटे की लंबी आयु के लिए व्रत रखा, उसी दिन उनकी गोद सूनी हो गई. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि धीरज सिंह, अनिमेष सिंह, राजेश पांडेय, विपुल सिंह और रंजीत पांडेय सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
रिपोर्ट: अनुज पांडेय, गोपालगंज.