Advertisement

Bihar News : पति ने ही मरवा दी पत्नी… वो भी 5 लाख में! बेटी की FIR ने खोला पूरा राज!

गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के पाण्डेय समईल गांव में 16 नवंबर की रात हुई महिला की सनसनीखेज हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. मामले में पुलिस ने मृतका के पति मुन्ना चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान उसने पत्नी की हत्या की पूरी साजिश कबूल ली. खुलासे में यह सामने आया कि मुन्ना चौधरी ने चार शूटरों को पांच लाख रुपये में हायर कर पत्नी सविता देवी की हत्या कराई थी.

Bihar News : नए मंत्री… और पहले दिन ही सख्त चेतावनी — भू माफियाओं पर साइलेंट एक्शन!

मामला तब उजागर हुआ जब घटना के बाद मृतका की बेटी ईशा कुमारी ने अपने पिता मुन्ना चौधरी, दादी बुधनी देवी, बड़े पापा रुदल यादव सहित कई लोगों को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और तकनीकी साक्ष्यों — कॉल डिटेल, मोबाइल लोकेशन और घटनास्थल पर प्राप्त इनपुट — के आधार पर पति की भूमिका पर संदेह गहरा गया.

शर्मनाक: महिलाओं का कपड़ा फाड़ा, दुल्हन के जेवर लूटे और…!

16 नवंबर की शाम करीब 5:45 बजे सविता देवी घर में सो रही थीं. उसी दौरान दो अपराधी घर में घुसे और उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. पेट और सीने में लगी चार गोलियों ने मौके पर ही उनकी जान ले ली. वारदात के बाद शूटर फरार हो गए और आरोपी पति भी छिप गया. मीरगंज थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर जांच शुरू कर दी थी.

Bihar News : थाईलैंड में जॉब के नाम पर बेच दिया गया युवक, म्यांमार सेना ने बचाई जान!

जांच में सामने आया कि पति-पत्नी के बीच काफी समय से गंभीर पारिवारिक विवाद और तनाव चल रहा था. इसी तनाव के कारण मुन्ना चौधरी ने पत्नी को “रास्ते से हटाने” की योजना बनाई. इसके लिए उसने चार शूटरों से पांच लाख रुपये में डील तय की. हत्या वाले दिन मुन्ना खुद दो मोटरसाइकिलों पर चार शूटरों के साथ गांव पहुंचा और घर में घुसकर पत्नी की हत्या करने के बाद सबको फरार करा दिया.

Bihar News : गयाजी के जंगल से चीतल का शिकार… एक गिरफ्तार, दो फरार!

पुलिस ने 23 नवंबर को बड़कागांव चौक के पास घेराबंदी कर आरोपी पति को गिरफ्तार किया. कड़ी पूछताछ में आरोपी टूट गया और पूरी घटना की जानकारी दे दी. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने समईल नहर पुल के पास झाड़ियों से घटना में प्रयुक्त देसी पिस्टल भी बरामद कर ली.

Bihar News : जमुई शोक में डूबा — इतिहास ने आज अपनी आखिरी महारानी खो दी!

फिलहाल चारों शूटरों और अन्य सहयोगियों की तलाश में पुलिस की कई टीमों की छापेमारी जारी है. इस बीच मृतका के मायके वालों में आक्रोश है. बेटी ईशा कुमारी ने कहा कि उसने कभी नहीं सोचा था कि उसकी मां की जान लेने की साजिश उसी पिता ने की होगी जिसने परिवार की रक्षा करने की जिम्मेदारी उठाई थी.

Bihar News : बच्चा वार्ड में… मां फुटपाथ पर! यह कौन-सा मातृत्व संरक्षण?

पुलिस ने कहा कि यह मामला सुपारी किलिंग और घरेलू हिंसा के घातक रूप का उदाहरण है. सभी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी रहेगा.