गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। भोरे थाना क्षेत्र के एक गांव में पांच वर्षीया बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
चॉकलेट का लालच देकर की शर्मनाक हरकत
सूत्रों के अनुसार, गुरुवार दोपहर लगभग तीन बजे गांव का एक युवक बच्ची को चॉकलेट देने के बहाने अपने चाचा के नवनिर्मित मकान में ले गया। वहां उसने मासूम के साथ अनैतिक हरकत की कोशिश की। किसी तरह डरी और रोती हुई बच्ची घर पहुंची और मां को पूरी बात बताई। इसके बाद पीड़िता की मां ने भोरे थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को भेजा जेल
शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और शुक्रवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया, “बच्ची की मां के फर्द बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।”
पुलिस का कहना है कि केस की गंभीरता को देखते हुए जांच तेजी से जारी है ताकि आरोपी को जल्द से जल्द सख़्त सज़ा दिलाई जा सके।


























