Advertisement

Bihar : कुछ सेकंड की देरी और डूब सकती थी एंबुलेंस…ग्रामीणों की सूझबूझ से बचीं कई जानें!

गोपालगंज: चक्रवाती तूफान के दौरान हुई भारी बारिश ने गोपालगंज के लोगों की मुसीबतें और बढ़ा दी हैं. शहर की सड़कें, अस्पताल और अपार्टमेंट्स ही नहीं, बल्कि रेलवे का अंडरपास भी पानी से लबालब भर गया. इस लापरवाही का खामियाजा आज एक एंबुलेंस को भुगतना पड़ा, जो मरीजों को लेकर जा रही थी.

Jahanabad : आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत, दर्जन भर घायल!

मामला हथुआ-भटनी रेलखंड पर लाइन बाजार हॉल्ट के पास बने अमठा भुवन रेलवे क्रॉसिंग अंडरपास का है. यहां बारिश का पानी इतना भर गया कि अंडरपास तालाब में तब्दील हो गया. मरीज को लेकर गुजर रही एंबुलेंस के चालक को अंदाजा नहीं था कि पानी इतना गहरा है. जैसे ही उसने गाड़ी अंडरपास में उतारी, एंबुलेंस बीच में जाकर डूबने लगी.

Chhapra : बारिश ने रेल आवागमन को किया ठप, 8 घंटे तक सैकड़ों यात्री परेशान!

यह नजारा देखते ही आसपास के लोग शोर मचाते हुए दौड़ पड़े. ग्रामीणों ने किसी तरह एंबुलेंस चालक और उसमें सवार मरीजों को खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला. मौके की सूझबूझ और तत्परता से बड़ी जनहानि टल गई. बाद में क्रेन की मदद से एंबुलेंस को बाहर निकाला गया.

Flood : गोपालगंज में मूसलाधार बारिश में मॉडल सदर अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड डूबा, मरीज जल कैदी!

ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे ने तो अंडरपास बना दिया, लेकिन जल निकासी की कोई उचित व्यवस्था नहीं की. नतीजा यह हुआ कि बारिश होते ही अंडरपास पानी से भर गया और एंबुलेंस जैसी बड़ी गाड़ी भी उसमें फंस गई.

Flood : रोहतास में तबाही का मंजर! कैमूर पहाड़ से उतरता पानी गांवों को रहा है निगल!

गनीमत रही कि समय रहते ग्रामीणों ने जान बचा ली, वरना यह हादसा बड़ा रूप ले सकता था. अब सवाल यह उठता है कि बिना जल निकासी की व्यवस्था के बनाए गए इस अंडरपास का जिम्मेदार कौन है? और कब तक लोग ऐसी लापरवाहियों की कीमत अपनी जान जोखिम में डालकर चुकाते रहेंगे?