Advertisement

Politics : हिंदुओं को अब शास्त्र और शस्त्र के साथ जागना होगा – गिरिराज सिंह!

बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में बड़ा बयान देते हुए हिंदुओं से शास्त्र और शस्त्र के साथ जागने की अपील की. उन्होंने स्वामी रामभद्राचार्य के उस बयान का समर्थन किया जिसमें हिंदू समाज को एकजुट होकर अपनी संस्कृति और परंपराओं की रक्षा करने को कहा गया था.

Buxar रामभद्राचार्य पर बक्सर में मानहानि का केस – धार्मिक भावनाओं को ठेस?

गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला और उनकी तुलना 1946 के डायरेक्ट एक्शन डे के दौरान हुए दंगों के जिम्मेदार सोहराब वर्दी से कर दी. उन्होंने कहा –1946 में सोहराब वर्दी ने हिंदुओं का कत्लेआम कराया था और आज वही काम ममता बनर्जी कर रही हैं. हिंदुओं को अब जगना ही होगा और एकजुट रहना होगा.

Politics : राजनीति में शंकराचार्य? मांझी ने कह डाला गंदा आदमी…!

सीमांचल में NIA द्वारा PFI आतंकी की गिरफ्तारी पर गिरिराज सिंह ने कहा कि मुस्लिम कट्टरपंथी संगठन लगातार नाम बदलकर देश में साजिश रच रहे हैं. कभी सिमी, कभी PFI, अब फिर कोई नया नाम… लेकिन गजवा-ए-हिंद का सपना कभी पूरा नहीं होगा. आतंकवाद रूप बदलकर सामने आ सकता है, लेकिन बचेगा नहीं.

Gayaji : मोक्षभूमि गयाजी में बाबा बागेश्वर – पिंडदान से कथा तक, भक्तों में उत्साह!

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव की “ऑल-243” अपील पर भी गिरिराज सिंह ने करारा तंज कसा. उन्होंने कहा – तेजस्वी यादव 243 सीट लड़ लें, कांग्रेस 500 पर लड़ ले… एनडीए को कोई फर्क नहीं पड़ता. एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगा और चट्टानी एकता के साथ सरकार बनाएगा. गिरिराज सिंह के इस बयान ने बिहार की चुनावी सियासत में नई गर्माहट ला दी है.

चंदन कुमार
कंटेंट ब्यूरो एडिटर
सहारा समय बिहार.