Advertisement

Bihar Election : जहानाबाद में गिरिराज सिंह का हमला, बोले- राहुल गांधी का दिमागी संतुलन बिगड़ चुका है!

जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के समर्थन में पहुंचे केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद के तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला. उन्होंने राहुल गांधी को “दिमागी रूप से दिवालिया” बताते हुए कहा कि वे अपने आसपास के लोगों के कहने पर बयान देते हैं, जिनमें न तो तथ्यों की समझ होती है और न ही राजनीतिक परिपक्वता.

Bihar Election : वैशाली में खेसारी लाल यादव की रैली में गया युवक छह दिन बाद मृत मिला, थानेदार लाइन हाजिर!

गिरिराज सिंह ने कहा, “राहुल गांधी पिछले 10-12 वर्षों से हर उस मुद्दे को उठाते हैं जो बाद में झूठ साबित होता है और अंत में उन्हें कोर्ट में माफी मांगनी पड़ती है. उनका सौभाग्य है कि वे गांधी परिवार में पैदा हुए, वरना एक साधारण परिवार में पैदा होते तो मोहल्ले के लोग भी नहीं पहचानते.”

Bihar Election : सीतामढ़ी में पीएम का तंज—RJD बच्चों के हाथ में दुनाली, हम लैपटॉप दे रहे हैं!

उन्होंने SIR (Special Identification Register) के मुद्दे पर भी राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि ये दोनों सीमांचल और बिहार के अन्य जिलों में रोहिंग्या मुसलमानों और बांग्लादेशियों को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “हमें मुसलमानों से कोई चिढ़ नहीं है, लेकिन जो अवैध रूप से भारत में घुस आए हैं, उन्हें बाहर निकालना ही होगा. हमारी सरकार धर्म परिवर्तन पर सख्त कानून लाएगी.”

Bihar Election : स्कूल छोड़कर चुनाव प्रचार करने वाला एचएम निलंबित!

पहले चरण के मतदान पर बोलते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि “महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा मतदान किया है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति जनता के भरोसे को दिखाता है.”

Bihar Election : राजनीति की गर्मी में भक्ति की ठंडक, तेजप्रताप यादव और रवि किशन की मुलाकात ने चुनावी तनाव में ला दी मुस्कान!

उनके इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के समर्थकों ने इसे “घृणा फैलाने वाला बयान” बताया है, जबकि बीजेपी नेताओं ने कहा कि गिरिराज सिंह ने “सच्चाई” सामने रखी है.

गौरव कुमार, जहानाबाद.