बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को बड़ा बयान देते हुए विपक्ष पर सीधा हमला बोला. आदित्य बिरला फैशन रिटेल लिमिटेड की परिधान फैक्ट्री के उद्घाटन समारोह में पहुंचे गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर चुनाव के दौरान मस्जिद से फतवा जारी होगा तो मंदिर से भी हुंकार भरी जाएगी.
Politics : बेल पर बाहर, सत्ता का सपना? अनुराग ठाकुर का तेजस्वी पर वार!
उन्होंने कहा कि विपक्ष समाज को बांटने और धार्मिक ध्रुवीकरण की राजनीति कर रहा है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी सभी वर्गों को साथ लेकर विकास की राजनीति करती है. इस दौरान गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष जनता को गुमराह कर रहा है और लगातार अनर्गल बयानबाजी से बिहार की जनता को भड़काने का प्रयास कर रहा है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बेगूसराय में स्थापित होने जा रही यह परिधान फैक्ट्री स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा अवसर साबित होगी. उद्योग धंधों के विकास से यहां की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और पलायन की समस्या भी कम होगी. उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार सहित पूरे देश में उद्योग और रोजगार के नए रास्ते खुल रहे हैं.
Politics : लखीसराय के हर घर की उम्मीद, हर युवा की आवाज़ – लक्ष्मण कुमार!
गिरिराज सिंह ने अपने भाषण में विपक्ष को चेतावनी दी कि यदि धार्मिक स्थलों से राजनीति होगी तो फिर उसी अंदाज में जवाब भी दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा विकास, रोजगार और राष्ट्रहित की राजनीति करती है. लेकिन विपक्ष मुद्दों से भागकर सिर्फ फतवे और गालियों की राजनीति कर रहा है.
Politics : एगो पियरकी फ्रॉक वाली आइल… प्यार में फसावे! सुनिए विधायक का भोजपुरिया अंदाज!
बेगूसराय में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और कार्यकर्ता मौजूद रहे. गिरिराज सिंह के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में नई बहस छेड़ दी है.

कंटेंट ब्यूरो एडिटर
सहारा समय बिहार.