केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में प्रेस वार्ता के दौरान महागठबंधन पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरजेडी, कांग्रेस और वीआईपी पार्टी को “टिकट बेचवा पार्टी” बताते हुए कहा कि इन दलों ने टिकट वितरण में जमकर सौदेबाजी की है. गिरिराज सिंह ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अक्टूबर को बेगूसराय की धरती से चुनावी शंखनाद करेंगे और उसी दिन महागठबंधन पूरी तरह “धराशायी” हो जाएगा.
Bihar Election : तेजस्वी ‘बिहार का नायक’ या ‘खलनायक’? — पोस्टर से शुरू हुई सियासी जंग!
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आरजेडी के कार्यकर्ता ही अपनी पार्टी पर टिकट बेचने का आरोप लगा रहे हैं. कांग्रेस और वीआईपी भी इसी खेल में शामिल हैं. उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि महागठबंधन नेताओं ने डर के मारे अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. गिरिराज सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि “लालू यादव ने बहुत चिरौड़ी और खुशामद की कि अंतिम समय है, कम से कम बेटे का नाम तो घोषित कर दो.”
Bihar Election : HAM में हड़कंप! मांझी ने 11 नेताओं को किया निष्कासित!
उन्होंने महागठबंधन को “ठगबंधन” बताते हुए कहा कि इन दलों ने गरीबों और युवाओं के साथ छल किया है. तेजस्वी यादव के वादों पर कटाक्ष करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि हर घर को नौकरी देने और जीविका दीदी को 30 हजार रुपये देने का वादा सिर्फ “ठगी का उदाहरण” है. उन्होंने पूछा कि तेजस्वी यादव अपने मेनिफेस्टो में किए गए “समान काम, समान वेतन” के वादे पर अब तक सफाई क्यों नहीं दे पाए.


























