पटना : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में कांग्रेस और राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पागल की तरह बयान देते हैं और कांग्रेस की “मरने की यात्रा” निकाल रहे हैं.
Motihari : सुशासन में पुलिस की गुंडागर्दी, महिला से शर्मनाक हरकत कैमरे में कैद!
ऑपरेशन सिंदूर के तहत वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के पांच जेट विमान मार गिराए जाने की घोषणा पर कांग्रेस के सवाल उठाने को लेकर गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस को सेना पर भरोसा नहीं, बल्कि पाकिस्तान पर है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को डूब कर मर जाना चाहिए और अगर यही आदत रही तो देश विरोधी कहलाएंगे.
Rohtas : कैटी बॉस और कैटिया देवी के बेटे ‘कैट कुमार’ की अजीब कहानी!
राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर सवाल उठाने पर भी उन्होंने निशाना साधा. गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को संविधान का ज्ञान नहीं है, वह बांग्लादेशी घुसपैठियों के वोट के लिए बयानबाज़ी कर रहे हैं. उन्होंने चुनौती दी कि कांग्रेस यह सूची दे कि किन जीवित लोगों का नाम मतदाता सूची से काटा गया है और किन्हें मृत घोषित कर दिया गया है.
तेघड़ा से रीना कुमारी: जेडीयू से इनको टिकट क्यों मिलना चाहिए?
गिरिराज सिंह ने कहा कि वह आज से बिहार का दौरा करेंगे, लेकिन उससे पहले कांग्रेस को यह लिस्ट सार्वजनिक करनी चाहिए. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी को कांग्रेस की मरने की यात्रा निकालनी चाहिए, न कि देश को गुमराह करना चाहिए.
लेखक परिचय: रंजीत कुमार सम्राट सहारा समय (डिजिटल) के बिहार हेड हैं. 20 साल से बिहार के हर जिले की सियासत पर गहरी नज़र रखते हैं. पिछले दो दशक से बिहार की हर खबर को अलग नजरिये से पाठक को समझाते रहे हैं.
Leave a Reply