गयाजी जिले में आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 को लेकर मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए सोमवार को एक अनोखी पहल देखने को मिली. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के नेतृत्व में महिला मतदाताओं की स्कूटी रैली निकाली गई. इस रैली में करीब 100 महिला वोटर्स और महिला शिक्षिकाएं शामिल हुईं.
यह रैली 4 नवंबर को समाहरणालय परिसर से शुरू होकर गांधी मैदान तक निकाली गई. इस दौरान महिला प्रतिभागियों ने मतदान के लिए जागरूकता से जुड़े नारे लगाए और लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया.
Bihar : अररिया में 6 साल पुराना पुल धंसा, 3.80 करोड़ की लागत से बना था, 20 गांवों का संपर्क टूटा!
रैली को हरी झंडी दिखाते हुए जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने कहा कि गया जिला प्रशासन का उद्देश्य इस चुनाव में मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय वृद्धि लाना है. उन्होंने कहा, “लोकतंत्र में हर मतदाता की भूमिका महत्वपूर्ण है. विशेष रूप से महिलाओं को आगे आकर मतदान के लिए प्रेरित करना होगा, क्योंकि उनकी भागीदारी लोकतंत्र की असली ताकत है.”
जिलाधिकारी ने सभी महिला मतदाताओं से अपील की कि वे न केवल स्वयं मतदान करें, बल्कि अपने परिवार, पड़ोस और समाज के अन्य लोगों को भी वोट देने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि कार्यरत महिलाएं समाज में प्रभावशाली भूमिका निभाती हैं, इसलिए उनका सक्रिय योगदान मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अहम रहेगा.
Bihar Election : तीन-लेयर सिक्योरिटी, विदेशी एंबेसडर और महिला बूथ — ऐसा होगा पटना चुनाव 2025!
रैली के दौरान जिलेभर में जागरूकता जिंगल्स बजाए गए और “पहले मतदान, फिर जलपान”, “मेरा वोट, मेरी ताकत” जैसे नारे लगाए गए. जिलाधिकारी ने बताया कि इस तरह के अभियानों से युवा और पहली बार वोट देने वाले मतदाता भी प्रेरित होंगे.
Bihar Election : 121 सीटें, 18 जिले, 3.75 करोड़ वोटर — बिहार में कल होगा लोकतंत्र का महाकुंभ!
जिला प्रशासन ने यह भी घोषणा की कि चुनाव से पहले जिले के सभी ब्लॉकों और प्रखंडों में इस तरह की जागरूकता रैलियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग मतदान प्रक्रिया में भाग लें.
Bihar : कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान को उमड़े श्रद्धालु, पटना में 3 किमी लंबा जाम!
गया जिले में इस पहल को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया. प्रतिभागियों ने कहा कि यह रैली सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि लोकतंत्र के प्रति जिम्मेदारी का प्रतीक है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस तरह के प्रयासों से गया जिला इस बार उच्च मतदान प्रतिशत दर्ज करेगा.


























