Advertisement

Gaya Ji : विदेश से सीधे बोधगया – अब Air India जोड़ेगा हांगकांग, बैंकाक और काठमांडू!

गयाजी: गया के लोगों के लिए खुशखबरी है. 1 सितंबर से एअर इंडिया दिल्ली–गया–दिल्ली के बीच रोजाना उड़ान सेवा शुरू करने जा रही है. चार साल बाद यह सीधी फ्लाइट दोबारा शुरू होगी. कोरोना काल यानी 2021 में यह सेवा बंद कर दी गई थी, जिसके बाद यात्रियों को केवल इंडिगो की फ्लाइट पर निर्भर रहना पड़ता था.

Patna : मजबूत किसान, खुशहाल गांव… और किसान सलाहकार बने इसके अगुआ।

नई व्यवस्था के मुताबिक दिल्ली से फ्लाइट संख्या एआई 429 दोपहर 2:30 बजे उड़ेगी और 4:05 बजे गया पहुंचेगी. वापसी में एआई 430 शाम 4:40 बजे गया से टेक ऑफ करेगी और 6:10 बजे दिल्ली उतरेगी.

Gopalganj : सरकारी अस्पताल या मज़ाक? यहां इलाज नहीं, एक्सपेरिमेंट हो रहा है!

इस सेवा को देश के बड़े शहरों हैदराबाद, चेन्नई, मुंबई, बेंगलुरु और तिरुवनंतपुरम से भी जोड़ा गया है. यानी यात्री सीधे इन शहरों से दिल्ली होते हुए गया आ पाएंगे. अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए भी यह सुविधा खास है, क्योंकि हांगकांग, काठमांडू, बैंकाक और फुकेट से आने वाले श्रद्धालु अब सीधे दिल्ली से होकर गया पहुंच सकते हैं.

Politics : राजनीति नहीं, रियल ड्रामा! डिप्टी CM और मंत्री में तू-तू मैं-मैं!

गया और बोधगया धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से विश्व स्तर पर पहचान रखते हैं. हर साल हजारों विदेशी पर्यटक यहां आते हैं. इसके अलावा छात्रों, व्यापारियों और नौकरीपेशा लोगों के लिए भी यह फ्लाइट बड़ी राहत बनेगी.

Jamui : स्टेचर नहीं, गोद में मरीज… स्वास्थ्य मंत्री से पूछने पर मिला ‘नो कमेंट’!

अब तक केवल एक फ्लाइट होने से यात्रियों को महंगे किराए और सीट की कमी की समस्या झेलनी पड़ती थी. एअर इंडिया की वापसी से न सिर्फ विकल्प बढ़ेंगे बल्कि समय और पैसों की भी बचत होगी.

Politics : ‘सास-पूतोह पार्टी’ – सड़क पर आक्रोश, जीतनराम मांझी पर निशाना!

इस नई उड़ान सेवा से गया को हांगकांग, काठमांडू, बैंकाक तक जाना संभव होगा. पर्यटन और व्यापार को भी इससे नया आयाम मिलने की उम्मीद है.