Advertisement

Bihar Election : तेजप्रताप यादव जलेबी खाते हुए बोले: देखो भाई, राजनीति भी जलेबी जैसी है… जितना घुमाओगे, उतना ही मज़ा आएगा!

गयाजी के वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को राजनीतिक माहौल भी कुछ ऐसा गर्म था, जैसे चूल्हे पर जलेबी का तेल. तेजप्रताप यादव ने अपनी सभा में अपने उम्मीदवार प्रेम कुमार को उतारते हुए जनता से समर्थन मांगा और विरोधियों के माथे पर पसीना छूटा.

Bihar Election : रोहतास में RJD विधायक को जनता ने दौड़ाया — ‘वापस जाओ’ के नारों के बीच भागकर बचाई जान!

सभा में यादव ने कहा, “जब मेरी सभा में भीड़ आती है, तो विपक्ष के लोग घबराते हैं… और मैं? मैं जलेबी खाते हुए उनका मनोबल गिरा देता हूँ.” और सचमुच, तरवा बाजार में रुककर जलेबी खाने का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Politics : सरकारी अस्पताल में राजनीतिक पोस्टर, चुनाव आयोग की निगरानी सवालों में!

प्रधानमंत्री मोदी जी पर भी तंज कसा गया. तेजप्रताप ने कहा, “मोदी जी कई बार बिहार आते हैं और चीनी मिलें खोलने का वादा करते हैं, लेकिन यहां की चीनी मिल की चाय भी नहीं पी. लगता है, चाय पीने का टाइम ही नहीं मिला, वादा करने का टाइम मिला!

Politics : मुजफ्फरपुर से बड़ा सरप्राइज: अजय निषाद और पत्नी रामा निषाद ने की बीजेपी में वापसी!

इसी बीच तेजप्रताप ने अप्रत्यक्ष रूप से चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को भी टारगेट किया. उन्होंने कहा, “आजकल पीला कलर वाला भी बस्ता लेकर घूम रहा है, लेकिन बस्ता लेकर जाते ही ब्लैक बोर्ड के सामने खड़ा होना पड़ेगा.” यानी, “देखो, चुनाव है, ब्लैक बोर्ड कोई छुट्टी नहीं देता.

Politics : PK की पार्टी में भूचाल, नेताओं ने लगाया टिकट बेचने का आरोप, सैकड़ों कार्यकर्त्ता ने दिया इस्तीफा!

अपने राजनीतिक सफर का बखान करते हुए तेजप्रताप ने बताया कि महुआ से विधायक और स्वास्थ्य मंत्री बनने पर मेडिकल कॉलेज स्थापित किया, और कहा कि जो वादा किया, वह पूरा किया. जनता से कहा गया, “हमारे वादे वैसे ही मीठे हैं जैसे ये जलेबी. खाओ, भरोसा करो, और वोट दो.

Politics : पूर्व सांसद ने JDU छोड़ा, RJD जॉइन किया! बिहार विधानसभा चुनाव में नई हलचल!

सभा में भोजपुरी सिंगर सोनम यादव और ओम प्रमाश अकेला ने भी अपनी प्रस्तुति दी, जिससे माहौल और भी रंगीन और हल्का-फुल्का हो गया. तेजप्रताप यादव ने लोगों से अपील की कि वोट दें और लोकतंत्र में हिस्सा लें, “वरना जलेबी तुम्हारे हाथ से निकल जाएगी.

Politics : समस्तीपुर के विभूतिपुर से चुनाव लड़ने वाले लोजपा नेता गिरफ्तार, रिटायर्ड जज से 4.49 करोड़ की ठगी का आरोप!

तो गयाजी में जलेबी के साथ-साथ राजनीतिक व्यंग भी खूब घुला. विरोधी सोच रहे होंगे कि तेजप्रताप की सभा और जलेबी — दोनों ही मुश्किल से टलेगी.