गयाजी में शुक्रवार को पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान सुभाष हत्याकांड में शामिल एक अपराधी बंटी पासवान के पैर में गोली लगी. पुलिस ने बंटी को कस्टडी में लेकर अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं मौके से तीन अन्य अपराधियों नीतीश, राहुल और रोहित को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं.
Bihar : दिल्ली एनकाउंटर में ढेर हुआ सीतामढ़ी-शिवहर का आतंक रंजन पाठक गैंग: बिहार में फैलाने वाला था दहशत!
सीनियर एसपी आनंद कुमार ने बताया कि सुभाप हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम बकरौर गांव में छापेमारी कर रही थी. चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद, पकड़े गए अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस गुरारू के असनी गांव के खेत में हथियार की खोज कर रही थी. इसी दौरान बंटी पासवान ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिससे पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बंटी के पैर में गोली मारी और उसे जख्मी कर दिया.
Bihar : नालंदा में भाई दूज के दिन डूब गई दो मासूम ज़िंदगियां!
बंटी पासवान के पैर में गोली लगने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके अलावा, मौके से गिरफ्तार किए गए तीन अन्य अपराधियों के पास से हथियार बरामद हुए हैं.
सोमवार सुबह गयाजी के कोतवाली थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बैक टू बैक चार गोलियां चलाकर सुभाष कुमार (19) की हत्या कर दी थी. मृतक बैरागी मोहल्ले के उपेंद्र पासवान के पुत्र थे. घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया, जिसमें चार युवकों को सुभाष को घेरकर गोली मारते देखा गया. वीडियो में अपराधी लोगों को डराते भी नजर आए, लेकिन कोई आगे नहीं आया और न ही पुलिस को सूचना दी गई.
Bihar : लखीसराय में कबड्डी खिलाड़ियों के लिए बड़ा मौका! कौन बनेगा अगला नेशनल स्टार?
सुभाष का पिता ने बताया कि CCTV फुटेज में दिखने वाले अपराधियों में से एक को उन्होंने बंटी पासवान के रूप में पहचान लिया. उन्होंने कहा, बंटी और अन्य तीनों ने घर से महज 50 मीटर दूर सुभाष को घेरकर ताबड़तोड़ गोलियां मारी. सुभाष जमीन पर तड़पता रहा लेकिन मदद को कोई नहीं आया.
Bihar : बेगूसराय में ट्रैक पार करते वक्त आई एक्सप्रेस ट्रेन, मां-बेटी समेत चार की दर्दनाक मौत!
स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक सुभाष और मोहल्ले के एक अन्य युवक उपेन्द्र प्रसाद के परिवार के बीच पिछले पांच साल से विवाद चला आ रहा था. दोनों पक्षों के बीच कई बार झगड़े और मारपीट हुई है, और कुछ मामलों में कानूनी कार्रवाई भी हुई थी.
Bihar Election : वैशाली में भाजपा प्रचार वाहन पर हमला, पोस्टर फाड़ा और चालक से मारपीट!
इस मुठभेड़ से गयाजी में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई और सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान केंद्रित हो गया है. पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.


























