Advertisement

Bihar : गयाजी एयरपोर्ट पर हड़कंप, इलाज के लिए दिल्ली जा रहे यात्री के बैग से निकले 10 जिंदा कारतूस!

गयाजी: गयाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मंगलवार को रूटीन जांच के दौरान एक यात्री को 10 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. पकड़ा गया व्यक्ति गया शहर के विष्णुपद इलाके का रहने वाला अनुज कुमार है, जो पेट्रोल पंप कारोबारी बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, अनुज कुमार अपनी पत्नी के साथ इलाज के लिए दिल्ली जाने वाला था, तभी एयर इंडिया काउंटर पर बैगेज स्कैनिंग के दौरान स्कैनर ऑपरेटर को बैग में गोलियों जैसी आकृति दिखाई दी. जब बैग खोला गया तो उसके अंदर से 10 जिंदा कारतूस बरामद हुए.

Bihar : चुनाव से पहले शेखपुरा में हड़कंप, JDU नेता हत्याकांड का आरोपी के घर से मिला हथियारों का जखीरा!

एयरपोर्ट प्रशासन ने तुरंत इसकी सूचना मगध मेडिकल थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कारोबारी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि आरोपी के पास किसी प्रकार का लाइसेंसी हथियार नहीं मिला है और उसने कारतूस रखने के कारण को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं दिया. अनुज ने पूछताछ में कहा कि भूलवश कारतूस बैग में रह गए, लेकिन पुलिस इस दावे की जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कारतूस जब्त कर लिए हैं.

Politics : 2003 के हत्या मामले में RJD विधायक रीतलाल को सशर्त जमानत!

इस घटना के बाद एयरपोर्ट सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ा दी है. अब सभी यात्रियों के बैग की अधिक सख्ती से जांच की जा रही है. अधिकारियों ने कहा है कि सुरक्षा से जुड़ी ऐसी घटनाओं पर ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी.