बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में फुलवारीशरीफ सीट से जदयू प्रत्याशी श्याम रजक ने नामांकन दाखिल किया, लेकिन इस बीच पार्टी के भीतर बड़ा राजनीतिक ड्रामा भी सामने आया. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने साफ कह दिया कि वे मोकामा के अनंत सिंह के चुनाव प्रचार में शामिल नहीं होंगे. नीरज कुमार ने कहा, उनकी पृष्ठभूमि आपराधिक रही है. ऐसे किसी के लिए प्रचार करके मैं अपने माथे पर ‘कलंक का टीका’ नहीं लगाना चाहता. ये बयान चुनावी राजनीति में हलचल पैदा कर सकता है.
Bihar Election : मोकामा में हॉट सीट तैयार! वीणा देवी ने किया नामांकन!
नीरज कुमार ने महागठबंधन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को विधायक फंड के खर्च पर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए. साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि राजद अब तक सीटों के बंटवारे को लेकर क्यों चुप है. इधर, नामांकन के बाद श्याम रजक ने समर्थकों को भरोसा दिया कि फुलवारीशरीफ में पिछले पांच वर्षों से रुके विकास कार्य अब पूरे होंगे. सभा में दानापुर से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री राम कृपाल यादव सहित कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे.
विशेष बात यह है कि जदयू के भीतर यह पहली बार हुआ है जब किसी प्रवक्ता ने अपने ही गठबंधन उम्मीदवार पर सार्वजनिक दूरी बनाई हो. राजनीतिक विश्लेषक इसे पार्टी की अंदरूनी मतभेद और अनंत सिंह की पृष्ठभूमि को लेकर बढ़ते विवाद का संकेत मान रहे हैं. फुलवारीशरीफ की राजनीति अब और भी दिलचस्प हो गई है. सवाल यह है – क्या अनंत सिंह इस विवाद से निकल पाएंगे या श्याम रजक और जदयू के पुराने समर्थक ही जीत की कुंजी बनेंगे?