लखीसराय (बिहार): जिले की मिट्टी ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का परचम राष्ट्रीय स्तर पर लहराया है। 69वीं नेशनल बालक कबड्डी चैम्पियनशिप के लिए लखीसराय के चार युवा खिलाड़ियों का चयन बिहार टीम में हुआ है। दो खिलाड़ी अंडर-17 वर्ग में और दो अंडर-14 वर्ग में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। खिलाड़ियों के चयन से पूरे जिले में खुशी की लहर है, वहीं जिला कबड्डी संघ और स्थानीय खेल प्रेमी अपने होनहारों की सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं।
तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में होगी राष्ट्रीय प्रतियोगिता
69वीं राष्ट्रीय बालक अंडर-17 कबड्डी चैम्पियनशिप तेलंगाना के ईदुल्ला बायाराम जिला परिषद हाई स्कूल में 7 से 11 जनवरी 2026 के बीच आयोजित की जाएगी। इसके लिए बिहार की अंडर-17 टीम मंगलवार को हैदराबाद के लिए रवाना हो चुकी है।
वहीं, अंडर-14 बालक राष्ट्रीय कबड्डी चैम्पियनशिप छत्तीसगढ़ के भिलाई नायर समाजम दुर्ग में 6 से 9 जनवरी तक खेली जाएगी।
इन दोनों राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में लखीसराय जिले के कुल चार खिलाड़ी —
- अंडर-17 के लिए: सत्यम कुमार और राजा कुमार
- अंडर-14 के लिए: सतीश कुमार और अविनाश कुमार
शामिल हुए हैं।
ये सभी खिलाड़ी अपने-अपने वर्ग में राज्य की उम्मीदों को लेकर मैदान में उतरेंगे।
चयन से जिले में उत्सव का माहौल
लखीसराय जिला कबड्डी संघ में चयन की खबर मिलते ही उत्सव का माहौल बन गया। संघ के संरक्षक डॉ. ओमप्रकाश, डॉ. पंकज, डॉ. कुमार अमित, डॉ. रूपा, चेयरमैन शम्भु कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्णदेव प्रसाद, सचिव राकेश कुमार, संयुक्त सचिव सुनील शर्मा, प्रशिक्षक राज कुमार सहनी और स्थानीय खिलाड़ियों ने चारों चयनित खिलाड़ियों का अभिनंदन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
संरक्षक डॉ. ओमप्रकाश ने कहा, “लखीसराय की यह सफलता जिले के खेल इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ रही है। मेहनती खिलाड़ियों ने यह साबित किया है कि प्रतिभा केवल बड़े शहरों में नहीं, बल्कि गांवों में भी भरपूर है।”
खेलो इंडिया प्रशिक्षण केंद्र की बड़ी भूमिका
लखीसराय के खिलाड़ी खेलो इंडिया ख़गौर किऊल ट्रेनिंग सेंटर में नियमित अभ्यास करते हैं। प्रशिक्षक राज कुमार सहनी ने बताया कि इन खिलाड़ियों ने सीमित संसाधनों के बावजूद कड़ी मेहनत और अनुशासन के बल पर यह मुकाम हासिल किया है।
उनके अनुसार, “टीम में जगह बनाना आसान नहीं था। राज्य चयन ट्रायल में इन चारों खिलाड़ियों ने अपनी फिटनेस, फुर्ती और रणनीतिक खेल से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया।”
सुदृढ़ प्रबंधन के साथ रवाना हुई बिहार टीम
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण (BSSA) ने प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन और सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की हैं।
- अंडर-17 टीम के ट्रेनर के रूप में रामानुज कुमार यादव (खेलो इंडिया मधेपुरा केंद्र) को नियुक्त किया गया है।
- अंडर-17 टीम के मैनेजर के रूप में उत्क्रमित विद्यालय लक्ष्मीपुर शहजादपुर, लखीसराय के शिक्षक को जिम्मेदारी दी गई है और उन्हें तेलंगाना भेजा गया है।
- अंडर-14 वर्ग के लिए मुकेश कुमार कसाप (भोजपुर) और मो. इसराफिल नदाफ (बक्सर) को टीम मैनेजर बनाया गया है।
खेल प्राधिकरण के अनुसार, प्रतियोगिता से जुड़े यात्रा, आवास, भोजन और अन्य खर्चों की पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार की ओर से वहन की जा रही है।
लखीसराय के लिए सम्मान का क्षण
जिले के वरिष्ठ खेल प्रेमियों के मुताबिक, यह पहला मौका नहीं है जब लखीसराय के खिलाड़ी बिहार की टीम में चयनित हुए हैं, लेकिन इस बार चार खिलाड़ियों का एक साथ चयन जिले के खेल इतिहास में बड़ी उपलब्धि है।
स्थानीय खेल कोच सुनील शर्मा ने कहा, “इन बच्चों ने ग्रामीण इलाके से निकलकर राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने के लिए जिस समर्पण के साथ कार्य किया, वह आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है।”
लक्ष्य – बिहार को पदक दिलाना
चारों खिलाड़ियों ने रवाना होने से पहले कहा कि वे बिहार को गौरवान्वित करने के लिए पूरी ताकत झोंक देंगे।
सत्यम कुमार ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि बिहार टीम को इस बार स्वर्ण पदक दिलाकर लौटें। इसके लिए पूरे दल ने कड़ी मेहनत की है।”
वहीं, सतीश और अविनाश ने कहा कि वे अपने प्रदर्शन से साबित करना चाहते हैं कि बिहार के खिलाड़ी किसी से कम नहीं हैं।
उम्मीदों का बढ़ा बोझ, लेकिन आत्मविश्वास अटूट
लखीसराय जिले से एक साथ चार खिलाड़ियों का चयन स्थानीय खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना है। जिले के अभिभावक, कोच और स्कूली संस्थान इस उपलब्धि को ऐतिहासिक बता रहे हैं।
खेल प्रेमियों को भरोसा है कि आने वाले दिनों में लखीसराय की यह पीढ़ी राष्ट्रीय मंच पर और बड़ी उपलब्धियां हासिल करेगी।
रिपोर्टर: कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय
यह भी पढ़ें – श्रेयस अय्यर का जोरदार कमबैक, 82 रनों की कप्तानी पारी, न्यूजीलैंड सीरीज के लिए ग्रीन सिग्नल


























