Advertisement

Bihar : छठ पर्व मनाने सहरसा लौटीं फिल्म अभिनेत्री संचिता वासु, बोलीं— इस मिट्टी से है मेरी पहचान!

लोक आस्था और सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा पूरे बिहार में श्रद्धा और भक्ति के माहौल में मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में सहरसा जिले के सलखुआ प्रखंड स्थित महादेव मठ गांव में फ़िल्म अभिनेत्री संचिता वासु भी अपने पैतृक घर पहुंची हैं, जहां उन्होंने परंपरागत तरीके से छठ पूजा की शुरुआत की.

Bihar : चलती पुलिस गाड़ी से हथकड़ी खोल भागा आरोपी, लेकिन पुलिस ने किया रियल-लाइफ एक्शन!

संचिता वासु हर साल इस पर्व को अपने परिवार के साथ विशेष रूप से मनाने के लिए मुंबई से बिहार लौटती हैं. इस बार भी वह छठ के दूसरे दिन ‘खरना’ के मौके पर काफी उत्साहित दिखीं. पूजा की तैयारियों के बीच उन्होंने कहा, “छठ पूजा हमारे जीवन का सबसे पवित्र पर्व है. मैं बचपन से देखती आ रही हूं कि किस तरह महिलाएं नियम-निष्ठा के साथ इस व्रत को करती हैं. यह सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, शुद्धता और विश्वास का प्रतीक है.”

Bihar : शेखपुरा का गर्व अभिराज नायक राष्ट्रीय ताइक्वांडो में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे!

उन्होंने आगे कहा कि मुंबई में रहने के बावजूद, छठ के समय गांव की मिट्टी की खुशबू और घर के आंगन की परंपरा उन्हें खींच लाती है. संचिता वासु ने ग्रामीणों के साथ प्रसाद वितरण किया और सूर्य देव की आराधना में शामिल हुईं.

Bihar : नहाए-खाए से शुरू हुआ छठ महापर्व, व्रतियों ने सूर्य को अर्पित किया कद्दू-भात का प्रसाद!

गांव में संचिता के पहुंचने पर लोगों में उत्साह का माहौल रहा. बच्चों और युवाओं ने उन्हें घेरकर फोटो खिंचवाए, जबकि बुजुर्गों ने आशीर्वाद दिया.

Bihar : बागमती में दिखा मगरमच्छ, छठ पूजा में श्रद्धालुओं में दहशत, सुरक्षा की मांग!

छठ पर्व के प्रति संचिता की आस्था ने यह संदेश दिया कि चाहे इंसान कितना भी ऊँचाई पर क्यों न पहुंच जाए, अपनी जड़ों और संस्कृति से जुड़ाव ही सच्ची पहचान होती है.

विकास कुमार, सहरसा.