Advertisement

Bihar : सरकारी पिस्टल, वर्दी और फरेब — ठग महिला पहुंची जेल!

गयाजी: गयाजी में सोशल मीडिया पर एक महिला की खाकी वर्दी और हथियार के साथ फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार महिला की पहचान ललिता देवी के रूप में हुई है, जो फतेहपुर थाना क्षेत्र के सलैया पंचायत के गुरी सर्व गांव की रहने वाली है. वजीरगंज कैंप डीएसपी सुनील कुमार पांडेय के नेतृत्व में गुरुवार की सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुसंडा से उसे पकड़ा गया.

Bihar : हावड़ा-कालका मेल से पकड़ा गया 2 किलो सोना, यूपी का कारोबारी गिरफ्तार!

फोटो वायरल होने के बाद गया एसएसपी के निर्देश पर स्वत: संज्ञान लेकर जांच शुरू की गई थी. छानबीन में सामने आया कि ललिता देवी खुद को पुलिस अधिकारी बताकर ठगी करती थी. वह नौकरी दिलाने और आबकारी विभाग से पकड़े गए आरोपियों को छुड़वाने के नाम पर वसूली करती थी.

Jahanabad : सरकारी नौकरी और रिश्वतखोरी — जहानाबाद में डाटा एंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार!

पुलिस सूत्रों के अनुसार, महिला का संबंध कई प्रभावशाली लोगों से है. जांच में सामने आया कि ललिता पहले बिना डिग्री के नर्सिंग होम चलाती थी, वहीं से उसने ठगी का सिलसिला शुरू किया. बाद में वह कुछ उत्पाद विभाग के अधिकारियों के संपर्क में आई और खुद को प्रभावशाली बताकर इलाके में रौब जमाने लगी.

Bihar : स्टेज से कोर्ट तक… पवन-ज्योति की कहानी में अब नया मोड़!

वायरल फोटो में ललिता के हाथ में एक सरकारी सर्विस पिस्टल दिख रहा था. जांच में शक है कि यह पिस्टल आबकारी इंस्पेक्टर रामप्रीत की हो सकती है. एफआईआर में उनका भी नाम दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस और आबकारी विभाग दोनों मिलकर इस पूरे नेटवर्क की जांच कर रहे हैं.

Bihar : दरभंगा में जीजा-साला की अजब कहानी, पुलिस भी रह गई हैरान!

डीएसपी सुनील पांडेय ने बताया कि ललिता पर अब तक दो केस दर्ज किए गए हैं—एक वर्दी और हथियार के साथ फोटो वायरल करने को लेकर, और दूसरा ठगी के आरोप में. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि उसका शराब माफिया से कोई सीधा संबंध तो नहीं है.