Bihar Election 2025: सियासत में किसी का तीर, किसी और के कमान में रखना ही दूरगामी परिणाम देता है. कई बार ऐसा लगता है कि सियासत भी शतरंज की तरह है. सटीक चाल के बगैर शतरंज और सियासत दोनों में अच्छे-अच्छे नाम नाकाम हो जाते हैं. शतरंज में मोहरों की चाल से अधिक खिलाड़ी के दिमाग को पढ़ना जरूरी है. ठीक उसी तरह चुनावी जंग में उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही सियासी मुखिया की मंशा झलकने लगती है. चलिए ज्यादा सियासी दर्शन समझाने के बजाए डायरेक्ट मुद्दे पर आते हैं. सबसे पहले सूत्रों के मुताबिक चल रही है यह खबर की सूरजभान सिंह का परिवार आरजेडी ज्वाइन करके चुनाव लड़ेगा, बिल्कुल अफवाह है. यह सरासर गलत खबर है. दूसरी खबर कि सूरजभान सिंह के छोटे भाई लखीसराय से चुनाव लड़ेंगे यह भी अफवाह है.
Bihar Election : BJP, JDU, LJP(R) – सबको मिला हिस्सा, लेकिन सब खुश नहीं!
बाहुबली, पूर्व सांसद सूरजभान सिंह का परिवार बिहार में इकलौता ऐसा सियासी परिवार है जो बिहार के अलग अलग जगह से तीन बार सांसद बने. इससे आप उनके सियासी ताकत को समझ सकते हैं. अभी दिल्ली से लेकर पटना में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. अभी बिहार में दो जातियों को लेकर बेहद चर्चा है. पहला भूमिहार दूसरा कुशवाहा.
भूमिहार के सबसे बड़े और ताकतवर चेहरा सूरजभान सिंह हैं. सूत्रों के मुताबिक बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी मोकामा से चुनाव लड़ेंगी. 16 अक्टूबर को मोकामा से नॉमिनेशन फाइल करेंगी. सूर्यगढ़ा से अशोक सिंह चुनाव लड़ेंगे यह भी सूरजभान सिंह के कोटा से हैं.
Bihar Election : बीवी को छोड़ दूंगा, लेकिन पार्टी को नहीं!” — बिहार में चुनावी प्यार का नया लेवल!
उधर एनडीए में भाजपा और जदयू को बराबर-बराबर 101-101 सीटें मिली हैं. वहीं चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटें, उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) और जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) को 6-6 सीटें दी गई हैं.