Advertisement

Nalanda : कांग्रेस–राजद का एक सुर: अब बंटवारे की राजनीति नहीं चलेगी!

नालंदा: बिहारशरीफ टाउन हॉल में बुधवार को दलित, महादलित, अति पिछड़ा और हिंदू–मुस्लिम एकता सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की पहल पूर्व विधायक पप्पू खान ने की थी. सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोग जुटे और समाज में भाईचारे का संदेश दिया.

Jamui : जेबकतरे की चालाकी… भीड़ ने बना दी कहानी!

मुख्य अतिथि और राजद के प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने अपने संबोधन में कहा कि कुछ राजनीतिक दल समाज को बांटने और नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “संविधान की रक्षा करना हर भारतीय का कर्तव्य है. देश नफरत से नहीं, बल्कि आपसी भाईचारे और एकता से मजबूत होगा.” सिद्दीकी ने साफ कहा कि चुनाव जीतने के लिए हिंदू–मुस्लिम या अगड़ा–पिछड़ा की राजनीति करना खतरनाक है और इससे देश को कमजोर किया जा रहा है.

Gopalganj : राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी… अधिवक्ता पर केस दर्ज!

इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शकील अहमद खान ने भाजपा पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्राओं से भाजपा नेताओं में घबराहट है और इसी कारण वे उल्टे–सीधे फैसले ले रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि जनता अब नफरत की राजनीति को स्वीकार नहीं करेगी और आने वाले समय में भाजपा को सबक सिखाएगी.

Politics : तेजस्वी की क्लास – NDA की टेंशन बढ़ी!

राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि जनता ने अब तय कर लिया है कि समाज को बांटने वाली ताकतों को नकारना है. उन्होंने कहा, “भाईचारा और एकता ही देश की असली ताकत है.”

Darbhanga : पति के सामने पत्नी से दरिंदगी… चौकीदार के बेटों ने किया इंसानियत को शर्मसार!

सम्मेलन के दौरान वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक वर्ग के बीच एकता कायम कर ही लोकतंत्र और संविधान को मजबूत किया जा सकता है.

रिपोर्ट: वीरेंद्र कुमार, नालंदा.