आदर्श आचार संहिता लागू होने के बीच कैमूर जिले से बड़ी खबर सामने आई है. दुर्गावती थाना क्षेत्र के एसार पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर दुर्गावती पुलिस और पटना की FST टीम ने कार्रवाई करते हुए कंटेनर से 3,105 लीटर अवैध शराब बरामद की. इस दौरान कंटेनर का चालक भी गिरफ्तार किया गया.
Bihar Election : कला के जरिए लोकतंत्र का संदेश — देखिए लखीसराय से आई ये प्रेरक तस्वीरें!
सूत्रों के अनुसार कंटेनर में दो बड़े लकड़ी के बॉक्स बनाए गए थे, जिनमें विभिन्न ब्रांडेड अंग्रेजी शराब छिपाई गई थी. यह शराब यूपी के रास्ते बिहार में मोहनिया-सासाराम क्षेत्र तक पहुंचाई जा रही थी. पुलिस और FST टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर वाहन को रोककर जांच की.
Bihar Election : मैथिली ठाकुर बीजेपी में शामिल… क्या अलीनगर से लड़ेंगी चुनाव?
कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष दुर्गावती और CAPF FST टीम ने मिलकर वाहन चेकिंग की. कंटेनर का रजिस्ट्रेशन नंबर BR 33 GB 7817 है. जांच में 349 कार्टून शराब बरामद हुए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई जा रही है.
Bihar Election : छठी बार मैदान में स्वीटी सिंह: क्या BJP तोड़ पाएगी किशनगंज का परंपरागत समीकरण?
आचार संहिता के चलते बिहार में पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है. चुनाव के मद्देनजर जगह-जगह एसएसटी चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं ताकि शराब माफियाओं और अपराधियों पर रोक लगाई जा सके. इस मामले में पूछताछ और आगे की जांच जारी है.
Bihar Election : वैशाली की महनार सीट पर खींचतान: JDU ने चिराग को पीछे धकेला, उमेश कुशवाहा को उतारा!
बताया गया कि बरामद शराब का बाजार मूल्य, शराब की मात्रा और कंटेनर चालक की पहचान की सुरक्षा के लिए फिलहाल गुप्त रखी गई है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
