Advertisement

Bihar Election : RJD नेता दुलारचंद यादव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट: तीन बार गाड़ी चढ़ाई गई थी… पसलियां टूटी, दिल चिपक गया — ये हत्या नहीं, दरिंदगी थी!

मोकामा में आरजेडी नेता दुलारचंद यादव की निर्मम हत्या के बाद अब उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई है. रिपोर्ट और अस्पताल सूत्रों के अनुसार, उनके शरीर पर इतनी बर्बरता की गई कि डॉक्टर भी पसलियों की टूटी हड्डियों की गिनती नहीं कर पाए. शरीर पर तीन बार गाड़ी चढ़ाई गई थी, जिससे पसलियां, फेफड़े और हार्ट पूरी तरह से कुचल गए.

Bihar Election : मोकामा में दुलारचंद की हत्या के बाद चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन — SP, SDM हटाए गए! तेजस्वी बोले ‘EC मर चुका है!

पोस्टमॉर्टम करने वाले कर्मचारी महिपाल ने बताया कि दुलारचंद यादव के शरीर पर 3 बार गाड़ी चढ़ाई गई थी. दाईं ओर की सभी 12 पसलियां और बाईं ओर की 8 पसलियां कई जगह से टूटी थीं. पसलियों की हड्डियां शरीर के अंदर की तरफ धंस गई थीं और उन्होंने दोनों फेफड़ों को छेद दिया था. फेफड़ों के पंचर होने से दोनों ओर से भारी ब्लीडिंग हुई.

Bihar Election : गोली लगी… लेकिन मौत गोली से नहीं हुई! डॉक्टर की रिपोर्ट ने बदल दी मोकामा हत्याकांड की कहानी!

महिपाल ने बताया कि गाड़ी का वजन इतना अधिक था कि दुलारचंद यादव का हार्ट पूरी तरह से चिपक गया था. हार्ट के वाल्व बाहर निकल आए थे और उसमें ब्लड का नामोनिशान नहीं था. बाएं कंधे की हड्डी उखड़ गई थी और उनका हाथ चारों तरफ घूम रहा था. कमर के नीचे का हिस्सा पूरी तरह फ्री हो गया था. वहीं, बाएं पैर की एड़ी में गोली का निशान था, जो आरपार निकल गई थी. रिपोर्ट के अनुसार, गोली मौत के बाद मारी गई थी.

Bihar Election : आधी रात सलाखों के पीछे पहुंचे बाहुबली अनंत सिंह…दुलारचंद हत्याकांड में बड़ा एक्शन!

शव वाहन के ड्राइवर शंकर ने जो पोस्टमॉर्टम के दौरान अंदर मौजूद था. उसने बताया कि पोस्टमॉर्टम बहुत जल्दबाजी में किया गया और रिपोर्ट बनाकर तुरंत पटना भेज दी गई. चार से पांच डॉक्टरों की टीम लगाई गई थी.

Bihar Election : दफ्तरी ग्रुप पर फिर आयकर का शिकंजा — 72 घंटे की सर्च में करोड़ों के गहने जब्त!

मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट में मौत का कारण “कार्डियो-रेस्पिरेटरी फेल्योर” बताया गया है. यह स्थिति तब होती है जब शरीर में ब्लीडिंग इतनी अधिक होती है कि ब्लड सर्कुलेशन बंद हो जाता है और हार्ट व फेफड़े काम करना बंद कर देते हैं.

Bihar Election : प्रियंका गांधी बोलीं — ‘बिहार में प्रचार के दौरान मर्डर हो रहा है, महिलाएं असुरक्षित हैं!

मेडिकल पैनल में शामिल चार विशेषज्ञ डॉक्टरों — कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अभिषेक, फिजीशियन डॉ. राणा एसपी सिंह, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. आशीष अग्रहरि और ऑर्थो सर्जन डॉ. निशिकांत कुमार — ने रिपोर्ट का गहराई से विश्लेषण किया. डॉ. अभिषेक के अनुसार, पसलियों के मल्टीपल फ्रैक्चर से फेफड़े पंचर हो गए और हार्ट पर दबाव इतना बढ़ा कि वह चिपक गया.

Bihar Election : तेजप्रताप यादव ने पीएम मोदी से मांगी सुरक्षा — बोले, ‘मेरी जान को खतरा है!

डॉ. राणा एसपी सिंह ने बताया कि खून के अधिक बहाव और फेफड़ों के फटने से हाइपोवोल्मिक शॉक हुआ, जिससे तत्काल मौत हुई. डॉ. आशीष अग्रहरि ने कहा कि छाती पर टायर के निशान साफ थे और यह संकेत देता है कि गाड़ी कई बार चढ़ाई गई. डॉ. निशिकांत कुमार के अनुसार, पसलियों की हड्डियां अंदर की तरफ धंसने से फेफड़े और हार्ट बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.

Bihar Election : भाई तेजस्वी को सीएम बनाने निकलीं बहन रोहिणी — राघोपुर में रोड शो के दौरान कहा, ‘बनाएं बिहार का युवा मुख्यमंत्री!

स्पष्ट है कि दुलारचंद यादव की मौत किसी साधारण हमले से नहीं, बल्कि एक योजनाबद्ध तरीके से की गई क्रूर हत्या थी. पहले गाड़ी से कुचला गया, फिर नजदीक से गोली मारी गई. घटना के बाद से इलाके में तनाव है और जांच एजेंसियां अब हत्या के हर एंगल की पड़ताल में जुटी हैं.

Bihar Election : 5 साल बाद वोट मांगने आईं श्रेयसी सिंह — ग्रामीणों ने रोड और गद्दे का हिसाब मांगा, वीडियो हुआ वायरल!

इस मामले में पुलिस ने देर रात बाहुबली नेता अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि कई संदिग्धों से पूछताछ चल रही है.