Advertisement

Bihar News : लखीसराय में DM ने खेत में किया धान कटनी का लाइव निरीक्षण!

कृषि वर्ष 2025–26 के खरीफ मौसम के अंतर्गत धान फसल कटनी प्रयोग का जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने रामगढ़ चौक प्रखंड के ओरे गांव में स्थल निरीक्षण किया. यह महत्वपूर्ण प्रयोग किसान अनिल शर्मा के खेत (खेसरा संख्या 1172) में 50 वर्ग मीटर के निर्धारित पैमाने पर किया गया. कटनी प्रक्रिया किसान सलाहकार अशोक कुमार की देखरेख में पूरी वैज्ञानिक पद्धति से संपन्न हुई.

Bihar News : कला, संस्कृति और जोश… लखीसराय बना यंग टैलेंट का हब!

कटनी के बाद धान का कुल वजन 31.780 किलोग्राम दर्ज किया गया, जो जिले के उत्पादन अनुमान और आगामी कृषि नीति निर्धारण के लिए महत्वपूर्ण आंकड़ा साबित होगा. प्रशासन का उद्देश्य खेत-स्तर पर वास्तविक उत्पादकता का सटीक आकलन कर किसानों को मिलने वाली योजनाओं, मुआवज़े और न्यूनतम समर्थन मूल्य से संबंधित प्रक्रियाओं को और अधिक पारदर्शी व लाभकारी बनाना है.

Bihar News : 200 विद्वान एक जगह जुटे… शिक्षा में बदलाव की गूंज!

निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि कटनी प्रयोग के हर चरण में पूर्ण पारदर्शिता, वैज्ञानिक अनुश्रवण और निर्धारित मापदंडों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि सटीक आंकड़े ही किसानों की आय वृद्धि, फसल बीमा दावों और समर्थन मूल्य निर्धारण में सबसे अहम भूमिका निभाते हैं. इसलिए यह कार्य केवल औपचारिकता नहीं बल्कि किसान हित में भविष्य की आधारशिला है.

Bihar News : बाल विवाह और नशामुक्ति पर युवाओं की मजबूत आवाज़—लखीसराय से उठी नई पहल!

मौके पर जिलाधिकारी ने किसानों से संवाद भी किया. उन्होंने उन्हें आधुनिक कृषि तकनीकों का उपयोग करने, मृदा स्वास्थ्य कार्ड के आधार पर उर्वरक प्रबंधन अपनाने तथा कृषि विभाग की चल रही योजनाओं का लाभ लेने की सलाह दी.
जिला प्रशासन ने बताया कि वैज्ञानिक ढंग से किए जा रहे इस प्रकार के फील्ड-लेवल प्रयोग जिले में कृषि उत्पादन बढ़ाने, जोखिम प्रबंधन सुधारने और किसानों को अधिक सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

Bihar News : लड़कियों ने रख दी मांग… DM बोले—अब तुरंत होगा समाधान!

निरीक्षण कार्यक्रम में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी राम विनोद प्रसाद यादव, जिला कृषि पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी रामगढ़ चौक, अंचल अधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, अवर सांख्यिकी पदाधिकारी एवं सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे. स्थानीय किसानों और ग्रामीणों ने भी इस प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी दी.

Bihar News : लखीसराय का बेटा सौरभ सुमन बना हीरो, बहादुरी के लिए डीजी ने किया सम्मानित!

जिला प्रशासन ने उम्मीद जताई कि ऐसी वैज्ञानिक पहलें आगे चलकर जिले के किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होंगी और कृषि उत्पादन में सकारात्मक वृद्धि सुनिश्चित करेंगी.

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.