लखीसराय: जिला मुख्यालय स्थित केआरके हाई स्कूल मैदान में बुधवार को खेल प्रेमियों का दिन बेहद खास रहा. जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल और एथलेटिक्स की स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया.
Nalanda : कांग्रेस–राजद का एक सुर: अब बंटवारे की राजनीति नहीं चलेगी!
कबड्डी का फाइनल मुकाबला सबसे ज्यादा रोमांचक रहा. इसमें बड़हिया प्रखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लखीसराय प्रखंड को 4 अंकों से हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया. लखीसराय की टीम उपविजेता बनी. फुटबॉल मुकाबले में भी बड़हिया ने दम दिखाया और सूर्यगढ़ा प्रखंड को हराकर मैदान मारा. वहीं वॉलीबॉल प्रतियोगिता में रामगढ़ प्रखंड की टीम ने जोरदार खेल दिखाते हुए सूर्यगढ़ा को एकतरफा मुकाबले में हराया.
Jamui : जेबकतरे की चालाकी… भीड़ ने बना दी कहानी!
एथलेटिक्स इवेंट्स में भी बच्चों ने जमकर भागीदारी की. 100 मीटर दौड़ में प्रियांशी कुमार पहले स्थान पर रहे, यश राज दूसरे और राजेंद्र कुमार तीसरे स्थान पर. 800 मीटर रेस में अनिल कुमार ने बाजी मारी, जबकि सुमित कुमार दूसरे और दिवाकर कुमार तीसरे स्थान पर रहे. लंबी कूद में सावन राज ने प्रथम, सचिन कुमार ने द्वितीय और अनुराग कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया. क्रिकेट बॉल थ्रो में राघव जी पहले, जयशंकर कुमार दूसरे और रघुवीर कुमार तीसरे स्थान पर रहे.
Gopalganj : राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी… अधिवक्ता पर केस दर्ज!
विजेता खिलाड़ियों को जिलाधिकारी मिथलेश मिश्र ने मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. साथ ही विजेता टीम को ₹2500 और उपविजेता टीम को ₹1500 का नकद पुरस्कार भी दिया गया. इस दौरान डीएम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें आगे बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दीं.
Politics : तेजस्वी की क्लास – NDA की टेंशन बढ़ी!
कार्यक्रम में जिला खेल पदाधिकारी रवि कुमार, शारीरिक शिक्षक सुशांत कुमार और प्रशिक्षक राजकुमार साहनी सहित निर्णायक मंडल के कई सदस्य मौजूद थे. प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बन रहा था. दर्शकों ने भी तालियों और नारों से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.
