लखीसराय : जिला माध्यमिक शिक्षक संघ ने पंजाबी मुहल्ला स्थित भवन में रविवार को महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया। वर्तमान परिवेश में इंटरनेट एवं डिजिटल मीडिया की भूमिका पर परिचर्चा के साथ-साथ जिले के पत्रकारों को कलम, डायरी, चादर एवं गुलाब का फूल भेंट कर सम्मानित किया गया। अनुमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक में नए-पुराने शिक्षकों के लिए वार्षिक सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया, साथ ही चूड़ा-दही, तिलकुट का सामूहिक भोज भी हुआ।

पत्रकार सम्मान और डिजिटल मीडिया पर विमर्श
संघ के संयुक्त सचिव सह मुख्य प्रवक्ता डॉ ओमप्रकाश ने पत्रकारों का अभिनंदन किया। सहारा समय डिजिटल के बिहार स्टेट हेड रंजीत कुमार सम्राट ने कहा कि इंटरनेट वैश्विक नेटवर्क है जो कंप्यूटरों व उपकरणों को जोड़कर सूचना संवाद साझा करता है। डॉ ओमप्रकाश ने जोर देकर कहा कि डिजिटल मीडिया सबसे तेज सूचना, संवाद और मनोरंजन का माध्यम है, जो कार्यों को आसान बनाता है, वैश्विक कनेक्टिविटी प्रदान करता है और रोजगार सृजन का बड़ा साधन बन चुका है। इस चर्चा ने शिक्षकों-पत्रकारों के बीच नई सोच जगाई।

शिक्षक संघ बैठक में महत्वपूर्ण फैसले
अनुमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक अध्यक्ष सहदेव प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिला अध्यक्ष राम किंकार सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जबकि जिला सचिव राम लोचन सिंह व संचालनकर्ता सुशांत कुमार उपस्थित रहे। 2021-2024 सदस्यता अभियान पर जोर देते हुए जनवरी अंत तक सभी नवीन शिक्षकों का पंजीकरण अनिवार्य करने का निर्णय लिया गया। पुराने सदस्यों का नवीनीकरण भी सुनिश्चित होगा।

बिहार शिक्षक संघ की मजबूती पर बल
डॉ ओमप्रकाश ने बताया कि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ पूरे भारत में सशक्त संगठन है। लखीसराय इकाई में संगठनात्मक ढांचा मजबूत बनाने हेतु शिक्षकों की एकता-अखंडता आवश्यक है। कार्यक्रम में पत्रकार संजीव कुमार गांधी, कृष्णदेव प्रसाद, सुनील कुमार, राजेश कुमार, मुकेश कुमार, मनोज कुमार, कुंदन कुमार, देवी सिंह, राकेश कुमार, अमलेश पांडेय, मनीष गुप्ता, सुधाकर पांडेय, अजय पांडेय सहित दर्जनों लोग शामिल हुए। यह आयोजन शिक्षक-पत्रकार एकता का प्रतीक बना।
रिपोर्ट – कृष्णदेव/लखीसराय
यह भी पड़ें – बिहार ने रचा कबड्डी में इतिहास: नेशनल स्कूल गेम्स में पहली बार रजत पदक!


























