Advertisement

Bagaha : धनहा सीरियल मर्डर के 3 हत्यारों को आखिरी सांस तक जेल – कोर्ट का ऐतिहासिक आदेश!

बगहा: बहुचर्चित धनहा सीरियल मर्डर मामले में बगहा कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए तीनों दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. अदालत ने आदेश दिया है कि अमला यादव, कमला यादव और हीरा यादव अपनी आख़िरी सांस तक जेल में रहकर सजा काटेंगे. इस फैसले के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.

Gopalganj : घर के बाहर सोते समय बदमाशों ने बीडीसी पति को मारी गोली, गोरखपुर में जिंदगी और मौत से जंग जारी!

प्रभारी लोक अभियोजन पदाधिकारी (पीपी) प्रभु प्रसाद ने बताया कि जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश (ADJ-1) रविरंजन की अदालत ने अभियोजन और बचाव पक्ष के साक्ष्यों, गवाहों की गवाही और पुलिस जांच को आधार मानते हुए यह कठोर निर्णय दिया. उन्होंने कहा कि कोर्ट का यह फैसला ऐसे अपराधियों के लिए सबक बनेगा और भविष्य में इस तरह की वारदातों पर रोक लगेगी.

Munger : जमीनी विवाद में दो पक्षों में गोलीबारी, गंगा स्नान कर लौट रहा युवक घायल!

मामला उत्तर प्रदेश सीमा से सटे धनहा थाना क्षेत्र का है, जहां बीते दो वर्षों में एक के बाद एक पांच हत्याओं को अंजाम देकर इलाके में दहशत फैलाई गई थी. करीब एक सप्ताह पहले कोर्ट ने तीनों आरोपियों को दोषी करार दिया था. अभियोजन पक्ष की ओर से नौ गवाहों की गवाही, डॉक्टर की रिपोर्ट और जांच प्रतियां पेश की गईं, जिनसे यह साबित हुआ कि सकलदेव यादव, अमल उर्फ अमला यादव, कमल यादव और हीरा यादव ने मिलकर जमीन वर्चस्व और इलाके में दबदबा बनाने के लिए इन हत्याओं की साजिश रची थी.

Lakhisarai : विधायक प्रहलाद यादव के बेटे विनय कुमार को स्कूल प्रांगण में दी गई अंतिम श्रद्धांजलि!

कोर्ट ने इन्हें आईपीसी की धारा 302, 120बी और 34 के तहत दोषी पाया. फैसले के अनुसार, तीनों अभियुक्त अब जीवन भर जेल में रहेंगे और कोई पैरोल या राहत नहीं मिलेगी.

रिपोर्ट: नुरुलैन, बगहा.