Advertisement

Details: Inside Story कैसे बने BJP के नये बॉस ‘नितिन नवीन’?

bjp president nitin navin

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ( BJP) ने संगठनात्मक स्तर पर एक बड़ा और रणनीतिक फैसला लेते हुए बिहार सरकार के मंत्री और बांकीपुर से पांच बार के विधायक नितिन नवीन को पार्टी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष (Acting National President) नियुक्त किया है. यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उनकी संगठन क्षमता, चुनावी रणनीति, प्रशासनिक अनुभव और जमीनी पकड़ को ध्यान में रखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी है.पार्टी सूत्रों के मुताबिक, यह नियुक्ति केवल एक संगठनात्मक बदलाव नहीं, बल्कि आने वाले समय में राष्ट्रीय राजनीति की दिशा तय करने वाला कदम माना जा रहा है. HairGrowth: कैसे बढ़ाएं 5 आयुर्वेदिक उपाय

संगठन में लगातार मजबूत होती पकड़

नितिन नवीन को बीजेपी में एक ऐसे नेता के तौर पर देखा जाता है, जिन्होंने संगठन के हर स्तर पर काम किया है. युवा मोर्चा से लेकर राज्य सरकार और अब राष्ट्रीय संगठन तक उनका सफर पार्टी के भीतर भरोसे का प्रतीक माना जाता है.पार्टी के अंदर उन्हें एक डिसिप्लिन्ड ऑर्गनाइज़र, स्ट्रॉन्ग स्ट्रैटेजिस्ट और ग्राउंड कनेक्ट लीडर के रूप में जाना जाता है. यही वजह है कि जब पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर संगठन को और धार देने की जरूरत महसूस हुई, तो नेतृत्व की नजर नितिन नवीन पर जाकर ठहरी.

छत्तीसगढ़ में संगठन की जीत, राष्ट्रीय नेतृत्व का भरोसा

बीजेपी ने नितिन नवीन को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाकर एक अहम जिम्मेदारी सौंपी थी. वहां उन्होंने बूथ लेवल मैनेजमेंट, संगठन विस्तार और चुनावी तालमेल पर खास फोकस किया.परिणामस्वरूप छत्तीसगढ़ में पार्टी को बड़ी और निर्णायक जीत मिली. इस जीत के बाद यह साफ हो गया कि नितिन नवीन केवल बिहार तक सीमित नेता नहीं हैं, बल्कि वे राष्ट्रीय स्तर पर संगठन खड़ा करने की क्षमता रखते हैं.

NewYear: गर्लफ्रेंड को क्या गिफ्ट दें? जानिए

बांकीपुर: बीजेपी का अभेद्य गढ़

पटना की बांकीपुर विधानसभा सीट नितिन नवीन की राजनीतिक पहचान का केंद्र रही है. वे 2006, 2010, 2015, 2020 और 2025 में लगातार जीत दर्ज कर चुके हैं. खास बात यह है कि हर चुनाव में उनका वोट मार्जिन और जनाधार मजबूत होता गया. राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, शहरी सीट होने के बावजूद बांकीपुर में लगातार जीत यह दर्शाती है कि नितिन नवीन विकास, संगठन और व्यक्तिगत संपर्क के जरिए मतदाताओं का भरोसा बनाए रखने में सफल रहे हैं.

क्या Bollywood इंडस्ट्री को नई उड़ान देंगे अजय देवगन?

नितिन नबीन कब किस पद पर रहे?
2008- राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य, भारतीय जनता युवा मोर्चा, सह प्रभारी (युवा मोर्चा)
2010-2013- राष्ट्रीय महामंत्री, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा
2013-2016- राष्ट्रीय महामंत्री, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा
2016-2019- प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय जनता युवा मोर्चा, बिहार प्रदेश
2019- सिक्किम राज्य में बीजेपी चुनाव प्रभारी (लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव)
जून 2019- सिक्किम राज्य बीजेपी संगठन प्रभारी
उधर विनोद तावड़े ने एक्स पर पोस्ट किया है, “भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड द्वारा बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन जी को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई. आपका यह नव दायित्व राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी के संगठनात्मक विस्तार, वैचारिक संकल्प और कार्यकर्ता सशक्तीकरण को नई दिशा व गति प्रदान करेगा. इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए आपको अनंत शुभकामनाएं!”

नितिन नबीन वर्तमान में बिहार सरकार में मंत्री हैं. उनके पास पथ निर्माण विभाग की जिम्मेदारी है. उन्होंने इस बार (2025 में) लगातार 5वीं बार बांकीपुर सीट से जीत दर्ज की है. 2010 से पहले 2006 में यह सीट पटना पश्चिमी विधानसभा के नाम से था.

शैक्षणिक योग्यता और डिजिटल उपस्थिति

शपथ पत्र के मुताबिक  नितिन नबीन 12वीं पास हैं. उन्होंने 1996 में संत माईकल हाई स्कूल से सीबीएसई बोर्ड से मैट्रिक पास की. इसके बाद 1998 में उन्होंने सीएसकेएम पब्लिक स्कूल, नई दिल्ली से इंटर पास की.