Advertisement

Politics : नेपाल में कैदी भागे, बिहार में ट्रक फंसे… जनता पूछे – आखिर दोषी कौन? डिप्टी CM बोले – कांग्रेस!

नेपाल में हालात बिगड़े तो बिहार का भी मूड बिगड़ गया. सीतामढ़ी से अररिया तक 5 किलोमीटर लंबा ट्रकों का जाम लग गया है. हालत ये है कि ड्राइवर अब ट्रक छोड़ कर वहीं चाय-समोसा स्टॉल खोलने का प्लान बना रहे हैं.

Bihar : नेपाल में तीसरे दिन भी हिंसा, प्रचंड की बेटी के घर से शव बरामद, सुप्रीम कोर्ट में आग, 25 हजार फाइलें खाक!

नेपाल जेल से 576 कैदी फरार हुए और उनमें से 10 ने भारत में एंट्री का पासपोर्ट चुना. लेकिन SSB वालों ने उन्हें पकड़ लिया. लगता है नेपाल के कैदी भी सोच रहे थे – “भारत में नौकरी नहीं मिली तो कम से कम जेल ही सही.”

Supaul : नेपाल में राष्ट्रपति शासन के बाद बॉर्डर पर अलर्ट, भीमनगर सीमा पर DM-SP ने किया निरीक्षण!

इधर, बिहार के डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने कांग्रेस पर ठीकरा फोड़ दिया. बोले – “ये सब कांग्रेस की गलती है. अगर नेपाल भारत का हिस्सा होता तो वहां शांति होती.” अब लोग पूछ रहे हैं – “तो क्या पटना का जाम भी कांग्रेस की ही वजह से है?

Bihar : नेपाल में हिंसा का असर: सीतामढ़ी बॉर्डर पर पकड़े गए 10 कैदी, बिहार सीमा सील; 10 हजार गाड़ियां फंसी!

सीमा पर हाल ये है कि यात्रियों को 15 किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है. रेलवे स्टेशन पर पहुंचते-पहुंचते लोग ट्रेन का इंतजार नहीं, मसाज पार्लर ढूंढने लगते हैं.

Motihari : नेपाल में हिंसा के बाद भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई सुरक्षा!

बॉर्डर पर कुत्ते (डॉग स्क्वायड) भी थक गए हैं. सोच रहे हैं – “भईया, आदमी पकड़ें कि बिस्कुट खाएं?

वैसे नेपाल से लौट रहे मजदूरों का कहना है – “वहां फैक्ट्री बंद हैं.” बिहार वाले बोले – “तो इसमें नया क्या है?

कुल मिलाकर नेपाल में हंगामा, बॉर्डर पर ड्रामा और बिहार की राजनीति में हमेशा वाला “कांग्रेस दोषी है” वाला कॉमा!

चंदन कुमार
कंटेंट ब्यूरो एडिटर
सहारा समय बिहार.