बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है. बुधवार को बिहारशरीफ विधानसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी डॉ. सुनील के नामांकन के अवसर पर आयोजित विशाल जनसभा में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने fiery भाषण देकर माहौल को गर्मा दिया.
Bihar Election : नामांकन करने गए थे, लेकिन हथकड़ी पहनकर निकले, माले प्रत्याशी गिरफ्तार!
किसान कॉलेज परिसर में आयोजित इस सभा में दिल्ली की सांसद कमलजीत सेहरावत, विधायक संदीप सेहरावत और सांसद कौशलेंद्र कुमार भी मंच पर मौजूद थे. रेखा गुप्ता ने अपने भाषण में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा जो अपने घर और परिवार को नहीं संभाल सका, वह बिहार की करोड़ों जनता को क्या संभालेगा?
Bihar Election : काफिला, पूजा और हेलिकॉप्टर का इंतजार… लेकिन नामांकन नहीं हुआ!
उन्होंने कहा कि बिहार में परिवर्तन का “महायज्ञ” चल रहा है और हर नागरिक को इसमें अपनी “आहुति” देनी चाहिए ताकि एनडीए की जीत से एक नए युग की शुरुआत हो सके. तंज कसते हुए उन्होंने कहा, अब लालटेन में न केरोसिन बचा है, न पेट्रोल… बिहार में अब एलईडी का जमाना है, और वो एलईडी सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही जला सकते हैं.
Bihar Election : चार दिन पहले चुनौती, आज बैकफुट— PK ने बदल दी रणनीति!
रेखा गुप्ता ने छठ पर्व का ज़िक्र करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने यमुना घाटों पर भव्य तैयारी शुरू कर दी है ताकि बिहार से जुड़े लोग गर्व से अपना पारंपरिक त्योहार मना सकें. सभा स्थल उनके भाषण के बाद “जय श्रीराम” और “मोदी-मोदी” के नारों से गूंज उठा. बिहारशरीफ की यह रैली एनडीए के चुनावी अभियान में जोश भरने वाली साबित हुई.
वीरेंद्र कुमार, नालंदा.