Advertisement

Nawada : गांव की गूंजती रही चीखें… करमा का पर्व बना कहर!

नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के दतरौल गांव में मंगलवार को करमा पर्व के अवसर पर स्नान के दौरान बड़ा हादसा हो गया. तालाब में डूबने से दो सगी बहनों समेत चार महिलाओं की मौत हो गई, जबकि एक किशोरी की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसे पकरीबरावां अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है.

Politics : नित्यानंद राय का गुस्सा LIVE कैमरे पर, विधायक हुए हैरान!

जानकारी के अनुसार, भाई की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना को लेकर गांव की महिलाएं व किशोरियां करमा पर्व पर व्रत रख तालाब में स्नान करने गई थीं. स्नान के दौरान अचानक एक लड़की गहरे पानी में डूबने लगी. उसे बचाने की कोशिश में अन्य महिलाएं भी तालाब में उतर गईं, लेकिन वहां बनी गहरी खाई में सभी एक-एक कर डूबती चली गईं. देखते ही देखते खुशियों का पर्व मातम में बदल गया.

Bihar : CM ने पितृपक्ष मेला तैयारियों का लिया जायजा, 13 नई योजनाओं की सौगात!

हादसे में पंचायत समिति सदस्य कृष्णा पासवान की 18 वर्षीय बेटी पूजा और 12 वर्षीय बेटी अनामिका, शंभु पासवान की पत्नी ज्योति देवी और 11 वर्षीय बेटी खुशबू की मौत हो गई. वहीं, राजेंद्र पासवान की बेटी प्रियंका को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया.

Politics : महंगाई, बेरोज़गारी छोड़ सत्ता पक्ष कर रहा माँ के नाम पर राजनीति!

घटना की खबर मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बचाव का प्रयास किया, लेकिन तब तक चार जिंदगियां बुझ चुकी थीं. शव बाहर निकलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि तालाब में लंबे समय से गहरी खाई बनी हुई थी, लेकिन प्रशासन और पंचायत की ओर से सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए.

Politics : 17 दिन, 1400 किमी और लाखों की भीड़ – ऐतिहासिक बनी यात्रा!

घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की. प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है. करमा पर्व के दिन घटी इस हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है.