Advertisement

Darbhanga : पति के सामने पत्नी से दरिंदगी… चौकीदार के बेटों ने किया इंसानियत को शर्मसार!

दरभंगा: बिरौल थाना क्षेत्र के एक गांव से इंसानियत को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है. आरोप है कि गांव के चौकीदार जलील नदाफ के बेटे मो. सत्तार और मो. जमाल ने 19 वर्षीय शादीशुदा महिला के घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान महिला का पति भी मौजूद था और उसने अपनी पत्नी के साथ हो रहा अपराध अपनी आंखों से देखा.

Nawada : गांव की गूंजती रही चीखें… करमा का पर्व बना कहर!

जानकारी के अनुसार, देर रात दोनों आरोपी महिला के कमरे में घुस गए. गमछे से उसका मुंह दबाकर सत्तार ने बलात्कार किया, जबकि जमाल ने उसे पकड़े रखा. इसी बीच महिला का पति, जो मुंबई से लौटा था, वहां पहुंच गया. उसने घटना का विरोध किया, तो आरोपी का पिता और गांव का चौकीदार जलील नदाफ भी मौके पर आकर बेटों को बचाने लगा.

Politics : नित्यानंद राय का गुस्सा LIVE कैमरे पर, विधायक हुए हैरान!

ग्रामीणों ने आरोपी सत्तार को पकड़ लिया, लेकिन जमाल फरार हो गया. पीड़िता का आरोप है कि चौकीदार ने उसे धमकी दी – “अगर थाने या मीडिया गई तो बेटे की लाश मिलेगी.” इसके बावजूद महिला ने साहस दिखाते हुए थाने में आवेदन दिया. पुलिस ने FIR दर्ज कर मुख्य आरोपी सत्तार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जमाल की तलाश जारी है.

Bihar : CM ने पितृपक्ष मेला तैयारियों का लिया जायजा, 13 नई योजनाओं की सौगात!

ग्रामीण एसपी आलोक कुमार ने कहा कि इस मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. चौकीदार की भूमिका की भी जांच की जा रही है. घटना से पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब चौकीदार जैसा जिम्मेदार पद पर बैठा व्यक्ति अपराधियों को बचाने में जुट जाए तो पीड़ित को इंसाफ कैसे मिलेगा.