दरभंगा: जिले के सिंघवारा थाने में ठगी को लेकर एक सनसनीखेज मामला दर्ज हुआ है. इस मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत तीन अन्य नेताओं को नामजद आरोपी बनाया गया है.
Bettiah : 500 बेटियों की तालीम खतरे में, मदरसा अधूरा और खंडहर जैसी हालत में!
मामला “माई बहिन मान योजना” के नाम पर ठगी से जुड़ा हुआ है. सिंघवारा प्रखंड की गुड़िया देवी नामक महिला ने थाने में आवेदन देकर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि उसे यह भरोसा दिलाया गया कि योजना के तहत उसे ₹2,500 की आर्थिक सहायता मिलेगी. इसी बहाने उससे आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और अन्य जरूरी कागजात लिए गए. इतना ही नहीं, महिला ने आरोप लगाया है कि फॉर्म पर हस्ताक्षर कराने के साथ-साथ ₹200 नकद भी ठगे गए.
Politics : जदयू नेत्री ने राजद विधायक पर FIR दर्ज कराई, हत्या की धमकी और जमीन कब्जा का आरोप!
गुड़िया देवी के अनुसार, योजना का नाम लेकर उन्हें लालच दिया गया और फिर उनसे दस्तावेज इकट्ठा कर लिए गए, लेकिन बाद में न तो पैसे मिले और न ही किसी योजना का लाभ. जब महिला को शक हुआ, तब उसने इसकी शिकायत पुलिस से की.
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की है. सिंघवारा थाने में केस नंबर 253/25 दर्ज करते हुए विभिन्न धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपों की जांच कर रही है और पूरे मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई है.
Bihar : दरभंगा में यूट्यूबर पिटाई पर मंत्री का पलटवार – हत्या की साजिश का आरोप!
यह मामला राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि इसमें सीधे तौर पर तेजस्वी यादव जैसे बड़े नेता का नाम सामने आया है. जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि आरोपों की सच्चाई क्या है और वास्तव में ठगी के पीछे किसकी भूमिका रही है.