बिहार के दरभंगा जिले में मंगलवार देर रात लहेरियासराय स्थित बाल सुधार गृह से 12 बच्चों के फरार होने की घटना से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि देर रात बच्चों ने गार्ड पर हमला कर दिया और मौके का फायदा उठाते हुए सुधार गृह की दीवार फांदकर भाग निकले.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमा सक्रिय हो गया. दरभंगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) जगन्नाथ रेड्डी ने पुष्टि की है कि पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक 5 बच्चों को पकड़ लिया है, जबकि 7 अभी भी फरार हैं. बाकी बच्चों की तलाश में कई स्थानों पर छापेमारी जारी है.
सूत्रों के अनुसार, यह घटना रात करीब 11 बजे की है जब गार्डों की निगरानी में ढिलाई बरती गई. उसी दौरान कुछ बाल सुधार गृह में बंद बच्चों ने एक साथ हमला किया और दीवार फांदकर भाग निकले. घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने आस-पास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान शुरू किया. पुलिस को शक है कि कुछ बच्चे पास के इलाकों या अपने घरों की ओर भाग सकते हैं.
इस घटना के बाद बाल सुधार गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. SSP ने कहा कि प्रारंभिक जांच में सुरक्षा में लापरवाही की बात सामने आ रही है. जिम्मेदार कर्मियों से पूछताछ की जा रही है और इस मामले में जांच टीम गठित की गई है.
दरभंगा जिला प्रशासन ने सभी थानों को सतर्क कर दिया है और फरार बच्चों को जल्द पकड़ने के निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं, स्थानीय लोग भी इस घटना को लेकर चौंक गए हैं क्योंकि यह दरभंगा में इस तरह की पहली बड़ी वारदात है.


























