Advertisement

Bihar : दरभंगा में ज्वेलर मनीष कुमार गुप्ता का शव 6 टुकड़ों में मिला, सड़क जाम और आगजनी!

दरभंगा: जिले के नगर थाना क्षेत्र के स्वर्ण व्यवसायी और होटल कारोबारी मनीष कुमार गुप्ता का शव बुधवार शाम 6 टुकड़ों में दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर रानीपुर के पास मिला. मृतक के दोनों हाथ, दोनों पैर, सिर और धड़ अलग-अलग पाए गए. परिजन इसे सुनियोजित हत्या बता रहे हैं, जबकि पुलिस मामले को हत्या और हादसे दोनों पहलुओं से जांच रही है.

Politics : युवक की हत्या के मामले में कटेया थानाध्यक्ष निलंबित, डीजीपी ने की कार्रवाई!

50 वर्षीय मनीष गुप्ता हसनचक के रहने वाले थे. शव मिलने के बाद परिजन और पड़ोसियों ने भारी आक्रोश जताया. लोग सड़क पर उतर आए, आगजनी की और जाम लगा दिया. आक्रोशित लोग वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे.

Kaimur : स्कॉर्पियो कंटेनर से टकराई… 3 की मौके पर मौत, 7 अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग!

मनीष कुमार का शव उनके घर के पास ही फेंका गया था. पड़ोसी पप्पू भगत ने बताया कि मनीष दोपहर 2:40 बजे दुकान से निकले और ई-रिक्शा से घर जा रहे थे. केवल 300 मीटर की दूरी तय करने के बाद 3:15 बजे मृतक की सूचना मिल गई. पड़ोसी और परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि अपराधियों ने मनीष को काटकर सड़क पर फेंक दिया.

Gopalganj : कुख्यात गैंगस्टर सुरेश यादव… हावड़ा में गोलियों से भूना गया!

घटना के दौरान सड़क पर करीब 5 घंटे तक जाम रहा. दोनों लेन में वाहनों की लंबी कतार लगी, जिसे बाद में अधिकारियों की निगरानी में बारी-बारी से पास कराया गया.

Bihar : शेखपुरा में अंतरजातीय प्रेम प्रसंग में युवक की क्रूर हत्या!

परिजन और पड़ोसियों का कहना है कि मनीष की हत्या सुनियोजित तरीके से की गई. पड़ोसी सौरभ कुमार ने कहा कि प्रशासन मामले को एक्सीडेंट दिखाने की कोशिश कर रहा है. वहीं, राजद नेता राकेश नायक ने भी हत्या की आशंका जताई और पुलिस तथा SSP पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए इस्तीफे की मांग की.

Gopalganj : चाकू से छात्र की निर्मम हत्या, शव घर के बाहर फेंक आरोपी फरार!

इस दौरान SDM विकास कुमार ने बताया कि शव की पहचान हो चुकी है और परिजनों से आवेदन लेकर हत्या समेत सभी बिंदुओं पर जांच की जाएगी. मृतक जिस ई-रिक्शा से घर लौट रहे थे, उसके ड्राइवर की पहचान कर पूछताछ की जाएगी. SDPO राजीव कुमार ने कहा कि परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.