Advertisement

DSP के घर करोड़ों की चोरी, 6 चोर गिरफ़्तार, सोना-चांदी गलाकर बेचने वाला ज्वेलर भी धराया

नालंदा: लहेरी थाना क्षेत्र के शिक्षानगर में डीएसपी के घर में हुई करोड़ों की चोरी का नालंदा पुलिस ने महज़ पांच दिनों में सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी में शामिल छह शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 84 ग्राम सोना, 319 ग्राम चांदी, 43 हजार नकद, चोरी में इस्तेमाल वाहन, औज़ार, बैंक पासबुक और एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं।

क्या आप जानते हैं अरबी का सही English नाम? बच्चे से लेकर बड़े तक सबसे ज्यादा कन्फ्यूजन!

डीएसपी नुरुल हक़ ने बताया कि शिक्षानगर में डीएसपी के आवास पर हुई चोरी में 300 ग्राम सोना, 1 किलो चांदी और 8 लाख रुपए नकद चोरी होने की शिकायत दर्ज की गई थी। घटना के बाद पुलिस टीम ने तकनीकी इनपुट और सीसीटीवी फूटेज के आधार पर लगातार छापेमारी अभियान चलाया।

कॉमनवेल्थ Games से पहले क्या था इसका नाम? जानें सभी रोचक तथ्य!

छापामारी में पुलिस ने पहले चोरी में प्रयुक्त वाहन के साथ 5 अपराधियों को दबोच लिया। पूछताछ में सभी ने वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार ली। अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने मुजफ्फरपुर के मुसहरी थाना क्षेत्र, मनिका चौक में छापेमारी की।

छापेमारी में पुलिस ने वह ज्वेलरी दुकानदार भी गिरफ्तार कर लिया जिसने चोरी का सोना-चांदी खरीदकर गलाने की बात कबूल की है। पुलिस ने ज्वेलर के यहां से भी बरामदगी की है।

डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी पेशेवर और कुख्यात अपराधी हैं। ये लोग पहले भी एक से अधिक मामलों में जेल जा चुके हैं। पुलिस अब इनके अपराधिक इतिहास और नेटवर्क की जांच कर रही है।