Advertisement

Crime: गोलियों की तड़तड़ाहट से एक बार फिर दहला औरंगाबाद

बीती रात अपराधियों ने घर पर चढ़कर युवक को गोली मारी. गंभीर अवस्था में सदर हॉस्पिटल में भर्ति कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने रेफर किया. घटनानगर थाना क्षेत्र के अहरी मुहल्ले की है.

लॉन्ग डिस्टेंस में भी बढ़ेगा प्यार, बस अपनाएं ये 5 सीक्रेट टिप्स

आप को बता दें कि बीती रात औरंगाबाद के अहरी मुहल्ले में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दिया है . जिसे गंभीर अवस्था में परिजनों के द्वारा औरंगाबाद सदर हॉस्पिटल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया है .घायल युवक की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के ग्राम कुशा निवासी अनिल शर्मा के पुत्र राहुल कुमार के रूप में किया गया है . Heater चलाकर सोते हैं? फेफड़ों पर पड़ता है बड़ा असर!

घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए घायल राहुल शर्मा ने बताया कि हम बाहर से धान की कटनी करने के लिए बाहर से आदमी लेकर आए थे और अहरी में अपने डेरा से जैकेट लाने गए थे तभी पूर्व से घात लगाकर बैठे चुन्नू पाण्डे तथा अंकित पाण्डे हमारे ऊपर गोली चलाने लगे. उसने यह भी बताया है कि दोनों ने मिलकर चार गोली चलाया जिसमें तीन गोली हमें लगा हुआ है . वहीं घटना की जानकारी देते हुए औरंगाबाद सदर एसडीपीओ संजय पाण्डेय ने बताया कि ओबरा थाना क्षेत्र के कुशा ग्राम निवासी राहुल शर्मा औरंगाबाद अहरी में डेरा लेकर अपने बच्चे को पढ़ाते लिखते थे और व्यवसाय भी करते थे .बीती रात अहरी में ही उनके आसपास रहने वाले कुछ लोगों ने उन्हें गोली मार दिया है .इस गोली बारी में डॉक्टरों के अनुसार युवक को तीन गोली लगी हुई है .युवक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया है . और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है . उन्होंने यह भी बताया कि नामजद अभियुक्त का पूर्व से ही अपराधिक इतिहास रहा है .

औरंगाबाद बिहार से दीनानाथ मौआर का रिपोर्ट