Advertisement

Politics : कांग्रेस ने इलेक्शन कमीशन से 12 डिमांड रखी, पूछे 5 सवाल!

पटना: आज पटना में भारतीय निर्वाचन आयोग और मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक हुई. कांग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने नेतृत्व किया और आयोग के सामने 12 मांगें रखीं. इनमें से 5 अहम सवाल सीधे इलेक्शन कमीशन से पूछे गए.

Politics : रोसड़ा में भाजपा विधायक का विरोध, छात्रों ने लगाए ‘मुर्दाबाद’ के नारे!

कांग्रेस ने पहला सवाल किया कि 30 सितंबर को जारी सूची में कितने पलायन कर चुके लोगों के नाम काटे गए, इसकी जानकारी दी जाए. दूसरा सवाल था कि फॉर्म-6 से जुड़े 21 लाख 53 हजार नए नामों की पूरी सूची और उनकी उम्र बताई जाए. आरोप है कि कई जगह 70-75 वर्ष के लोगों को भी नए वोटर के तौर पर जोड़ा गया. तीसरा सवाल महिलाओं से जुड़ा था—नई सूची में कितने नाम हटे और जुड़े और उसके कारण क्या हैं. चौथा सवाल था कि जिनकी मृत्यु हो चुकी है, उनकी सूची नाम के साथ दी जाए. पांचवां और बड़ा सवाल यह था कि SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) के जरिए कितने घुसपैठियों को चिह्नित किया गया और उनकी सूची क्या है.

Bihar : विकसित बिहार की नींव है रोजगार, नित्यानंद राय ने युवाओं और महिलाओं को दी खास संदेश!

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मतदाता सूची में एक ही व्यक्ति के नाम दो-दो जगह दर्ज हैं. उदाहरण के तौर पर अकीला बानो का नाम दो अलग-अलग एपिक नंबर के साथ है और सुधांशु कुमार का भी नाम लिस्ट में दो जगह मौजूद है. कांग्रेस ने सवाल उठाया कि यह कैसा मतदाता गहन पुनरीक्षण है.

Kaimur : पटना साहिब से पंजाब तक: गुरु तेग बहादुर की शहादत का संदेश लेती जागृति यात्रा!

बैठक के बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि जब भी विपक्ष ने इलेक्शन कमीशन से सवाल किया, उसका जवाब भारतीय जनता पार्टी देती है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने लोकसभा में वोट चोरी का साक्ष्य पेश किया था लेकिन उसका जवाब आज तक नहीं मिला. शकील ने आरोप लगाया कि भाजपा देश की सभी स्वायत्त संस्थाओं को कमजोर कर रही है और इलेक्शन कमीशन चुनाव की तारीख भी सरकार से पूछेगा क्योंकि अभी उद्घाटन और शिलान्यास का सिलसिला जारी है.

शैलेन्द्र पांडेय, पटना.