Advertisement

Bihar Election : CCTV पर कागज, होटल में मुलाकात… आखिर गृहमंत्री छिप क्या रहे हैं?

पटना में शनिवार को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने गृहमंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बिहार दौरे के दौरान शाह पटना के एक होटल में ठहरते हैं, और जब वे वहां पहुंचते हैं तो होटल के CCTV कैमरों पर कागज चिपका दिए जाते हैं.

Bihar Election : पटना में स्मृति ईरानी ने लगाया गोलगप्पे का ठेला, लोगों से की दिल जीतने वाली बातचीत!

खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में होटल मौर्या के CCTV की तस्वीरें भी दिखाईं और सवाल उठाया “गृहमंत्री जब होटल में आते हैं तो CCTV ढक क्यों दिए जाते हैं? वे आखिर किससे मिलने आते हैं और किसका चेहरा छिपाया जा रहा है? क्या गृहमंत्री को किसी का डर है?”

Bihar Election : समस्तीपुर में सड़क पर मिलीं VVPAT पर्चियां, चुनाव आयोग ने दो कर्मचारियों को किया सस्पेंड!

उन्होंने कहा कि इस तरह CCTV कैमरों को ढकना सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है और जनता के भरोसे को तोड़ने जैसा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि गृहमंत्री देश की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार हैं, लेकिन खुद की मौजूदगी में ही सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर रहे हैं.

Bihar Election : फिसली जुबान या खुल गया राज़? रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंच से ही जदयू को बताया जनता को धोखा देने वाली पार्टी!

पवन खेड़ा ने आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री कट्टा और कनपटी की बात करते हैं. मैं नीतीश कुमार को सलाह देता हूं कि कट्टा लेकर उनकी कनपटी पर रखिए और खुद को मुख्यमंत्री घोषित कर लीजिए, क्योंकि ये लोग आपको सीएम नहीं बनाएंगे.”

Bihar Election : बेलागंज में मंच धंस गया, लेकिन नीतीश बोले—सब ठीक है! देखें कैसे बची सीएम की जान?

कांग्रेस प्रवक्ता ने दावा किया कि पहले चरण के चुनाव में महागठबंधन 72 सीटें जीत रहा है. उन्होंने कहा कि युवाओं में बेरोजगारी और एंटी-इनकंबेंसी बड़ा मुद्दा बना है. वहीं, प्रधानमंत्री की रैलियां एनडीए के लिए वोट घटाने का कारण बन रही हैं.

Bihar Election : जहानाबाद में गिरिराज सिंह का हमला, बोले- राहुल गांधी का दिमागी संतुलन बिगड़ चुका है!

खेड़ा के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है. सोशल मीडिया पर “CCTV कागज” और “होटल मौर्या” ट्रेंड करने लगे हैं. बीजेपी ने फिलहाल इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है.