Advertisement

Bihar News : कांग्रेस ने AI जनरेटेड वीडियो शेयर किया, ज्ञानेश कुमार को बताया पीएम मोदी का स्टार प्रचारक!

बिहार की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है. कांग्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक AI जनरेटेड वीडियो साझा किया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिहार के विवादित अफसर ज्ञानेश कुमार को सम्मानित करते और माला पहनाते हुए दिखाया गया है. वीडियो में ऐसा दिखाया गया है कि PM मोदी उन्हें ‘पार्टी का स्टार प्रचारक’ घोषित कर रहे हैं. इस वीडियो के सामने आते ही राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है.

Bihar News : सिवान में चमक बिखेरने आईं करिश्मा कपूर, उमड़ी प्रशंसकों की भीड़!

वीडियो में पीएम मोदी कथित तौर पर कहते हैं—“ज्ञानेश भाई, तुमने तो कमाल कर दिया है. हम तुम्हें अपनी पार्टी का स्टार प्रचारक घोषित करते हैं.” इस पर ज्ञानेश कुमार जवाब देते हैं—“मोदी जी, आप मुझे क्यों शर्मिंदा कर रहे हैं? मैं तो अपनी वफादारी निभा रहा हूं.” वीडियो आगे बढ़ता है, जिसमें ज्ञानेश कुमार यह भी कहते दिखते हैं—“आप बस मेरे सिर पर हाथ बनाए रखिए, मैं आगे और घपले करूंगा.”

Bihar News : कांग्रेस विधायक दल का नया चेहरा कौन? दिल्ली बैठक के बाद बड़ा खुलासा!

कांग्रेस ने इस वीडियो के माध्यम से बिहार चुनाव में ‘वोट चोरी’ और ‘महागठबंधन के वोट काटने’ का आरोप एक बार फिर जोर-शोर से उठाया है. पार्टी का कहना है कि ज्ञानेश कुमार और इलेक्शन सिस्टम की खामियों के कारण बड़े पैमाने पर महागठबंधन के वोट प्रभावित हुए. कांग्रेस चुनाव से पहले ही ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाल चुकी है और लगातार चुनाव आयोग तथा NDA पर हमला बोल रही है.

Bihar News : कांग्रेस–RJD गठबंधन टूटने की कगार पर? बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर!

कांग्रेस का आरोप है कि चुनाव आयोग ने महिलाओं के खातों में ट्रांसफर की गई राशि और बूथ स्तर की गड़बड़ियों पर आंखें मूंद लीं. पार्टी का दावा है कि इसी कारण महागठबंधन को नुकसान हुआ और NDA को फायदा पहुंचा.

Bihar News : पटना का सबसे बड़ा सिंडिकेट… और नेता खुद मास्टरमाइंड? चौंकाने वाला खुलासा!

वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक प्रतिक्रिया तेज हो गई है. NDA समर्थक इसे कांग्रेस की ‘बदहजमी’ बता रहे हैं, वहीं कांग्रेस इसे ‘सच्चाई का व्यंग्यात्मक चित्रण’ कह रही है. AI वीडियो का ट्रेंड चुनावी राजनीति में नया हथियार बनता दिख रहा है, और इस प्रकरण ने बिहार की सियासत में नई बहस छेड़ दी है.