बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच सारण जिले में बुधवार की सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया. छपरा-सिवान मुख्य मार्ग (NH-531) पर रसूलपुर थाना क्षेत्र के पाण्डेय छपरा गांव के पास CISF जवानों से भरी बस एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई. हादसे में 25 जवान घायल हो गए, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.
घटना मंगलवार की रात करीब 3 बजे हुई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और अंदर बैठे जवानों में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉ. कौशलेंद्र कुमार और अन्य चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया.
Bihar Election : नीतीश से तेजस्वी तक… संतोष कुशवाहा की सियासी घरवापसी की कहानी!
गंभीर रूप से घायल जवानों को बाद में छपरा सदर अस्पताल और पटना रेफर किया गया. हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया. मौके पर एकमा एडीपीओ राजकुमार, बीडीओ डॉ. अरुण कुमार, रसूलपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार और एकमा थानाध्यक्ष ध्रुव प्रसाद सिंह सहित पुलिस बल पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए.
Bihar Election : लखीसराय में वैश्य समाज पर PK का दांव, सुरेश प्रसाद को मिला जनसूराज का टिकट!
एसडीपीओ राजकुमार ने बताया कि बस में कुल 40 CISF जवान सवार थे. ये सभी दिल्ली से ट्रेन द्वारा सिवान स्टेशन पहुंचे थे और वहां से बस से डोरीगंज (छपरा) में चुनाव ड्यूटी के लिए रवाना हुए थे. रास्ते में सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी.
Bihar Election : गोपालगंज में चुनावी जांच के दौरान स्कॉर्पियो से निकले नोटों के बंडल!
घटना के बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की और ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है, जो मौके से फरार हो गया. फिलहाल सभी घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है.
पंकज श्रीवास्तव, छपरा.