शनिवार को औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र के फेसर स्थित बसडीहा खेल मैदान में लोजपा (रामविलास) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की जनसभा से पहले एक अजीब वाकया देखने को मिला. चिराग पासवान का हेलिकॉप्टर तकनीकी खराबी के कारण करीब 20 मिनट तक उड़ान नहीं भर सका.
Bihar Election : CCTV पर कागज, होटल में मुलाकात… आखिर गृहमंत्री छिप क्या रहे हैं?
जानकारी के अनुसार, टेकऑफ से ठीक पहले हेलिकॉप्टर के पंखे में एक प्लास्टिक फंस गया, जिसके चलते उड़ान रोक दी गई. सुरक्षा अधिकारियों ने तुरंत टेकऑफ रोकने का निर्णय लिया. चिराग कभी हेलिकॉप्टर के अंदर बैठते रहे, तो कभी बाहर निकलकर स्टाफ से बात करते दिखाई दिए. बाद में जब प्लास्टिक हटाया गया, तो उड़ान की अनुमति दी गई और चिराग पासवान औरंगाबाद के लिए रवाना हुए.
Bihar Election : पटना में स्मृति ईरानी ने लगाया गोलगप्पे का ठेला, लोगों से की दिल जीतने वाली बातचीत!
दो दिन पहले भी बसडीहा खेल मैदान में चिराग की सभा प्रस्तावित थी, लेकिन वे वहां नहीं पहुंचे थे, जिससे समर्थकों में नाराजगी देखी गई थी. इसे देखते हुए एनडीए की ओर से उसी मैदान में फिर से सभा का आयोजन किया गया.
सभा स्थल पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. मंच पर पहुंचकर चिराग पासवान ने एनडीए प्रत्याशी त्रिविक्रम नारायण सिंह के पक्ष में जनता से वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा, “बिहार में स्थिर और विकासशील सरकार के लिए एनडीए को जिताइए. बिहार को अब राजनीतिक उड़ान नहीं, विकास की उड़ान चाहिए.”
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और समर्थकों के बीच चर्चा का विषय बन गया कि “जब उड़ान से पहले ही प्लास्टिक फंस सकता है, तो राजनीति में कितनी अड़चनें हैं!”

























