छपरा जिले में सोमवार को दो अलग-अलग घटनाओं ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया. एक ओर जहां तेज रफ्तार ने तीन युवकों की जान ले ली, वहीं दूसरी ओर सारण जिले में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया.
Bihar Election : तेजप्रताप बनाम तेजस्वी — बिहार की राजनीति में अब असली महाभारत शुरू!
पहली घटना दाउदपुर थाना क्षेत्र के एनएच-531 पर नंदलाल सिंह कॉलेज के पास हुई. यहां सड़क किनारे खड़ी ट्रक में तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों सवारों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव निवासी बिक्की राय (19), दाउदपुर थाना क्षेत्र के नसीर गांव निवासी अरविंद कुमार साह (20) और बनियापुर के हरपुर छतवां निवासी रोहित सैनी के रूप में की गई है. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
Bihar Election : जनसुराज की दूसरी सूची जारी: 65 उम्मीदवारों में समाज के हर वर्ग को मिली हिस्सेदारी!
वहीं दूसरी घटना सारण जिले के एकमा रेलवे स्टेशन की है. सीतामढ़ी से आनंदविहार जा रही लिच्छवी एक्सप्रेस (14005) के एसी कोच से अचानक धुआं उठने लगा. प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी मच गई और यात्री अपनी-अपनी सीट छोड़कर नीचे उतरने लगे. स्टेशन पर मौजूद रेलकर्मियों, जीआरपी और ट्रेन स्टाफ की तत्परता से धुआं फैलने से पहले ही स्थिति नियंत्रण में आ गई. जांच में पाया गया कि आग नहीं लगी थी, बल्कि ब्रेक सिस्टम के जाम होने से रबड़ और प्लास्टिक हिस्सों में घर्षण के कारण धुआं उठा था. ट्रेन करीब 35 मिनट रुकी रही और सुरक्षा जांच के बाद उसे रवाना किया गया.
Bihar Election : सीटों के बंटवारे पर नाराज़ कुशवाहा! क्या भाजपा अब RLSP के सामने कमजोर पड़ेगी?
रेल प्रशासन ने पूरे कोच की तकनीकी जांच के आदेश दिए हैं. दोनों घटनाओं के बाद प्रशासन ने जनता से सड़क और रेल यात्रा के दौरान सतर्क रहने की अपील की है.
पंकज श्रीवास्तव, छपरा.