छपरा में विधानसभा चुनाव 2025 के लिए एनडीए प्रत्याशी छोटी कुमारी के समर्थन में शुक्रवार को टेकनीवास में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और गोरखपुर के सांसद एवं अभिनेता रवि किशन शुक्ला मंच पर मौजूद रहे.
Bihar Election : भागलपुर में धार्मिक जुलूस में खुलेआम लहराया RJD का झंडा, पुलिस देखती रही!
सुबह से ही सभा स्थल पर भारी भीड़ जमा रही और पूरा मैदान “NDA फिर से सरकार” और “छोटी कुमारी जिंदाबाद” के नारों से गूंज उठा. मंच पर पहुँचते ही दोनों नेताओं का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. रवि किशन ने अपने अंदाज़ में जनता से संवाद करते हुए कहा कि छपरा की धरती देशभक्ति और विकास के लिए जानी जाती है. उन्होंने जोर देकर कहा कि एनडीए सरकार ने गरीबों के लिए घर बनाए, महिलाओं को सम्मान दिया और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान किए. यह चुनाव केवल छोटी कुमारी का नहीं, बल्कि पूरे बिहार के विकास का है.
Bihar Election : बक्सर में अमित शाह की छठ मईया से प्रार्थना, बिहार में जंगलराज लौटने न पाए!
रवि किशन ने चेतावनी दी कि जो लोग बिहार को अराजकता और जंगलराज की ओर ले जाना चाहते हैं, उन्हें जनता को करारा जवाब देना चाहिए. “अगर बिहार में शांति और प्रगति चाहिए तो NDA को जीताना ही होगा,”
Bihar Election : छपरा में खेसारी लाल यादव को दूध से नहलाया, सिक्कों से तौला!
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में जो काम हुआ है, वह पूरे देश के लिए मिसाल है. उन्होंने कहा कि जो लोग केवल वादे करते हैं, उन्हें अब जनता पहचान चुकी है. NDA ने जो कहा, वह किया. आज गांव-गांव बिजली, सड़क और रोजगार पहुँचा है.
सभा में महिलाओं और युवाओं ने एनडीए प्रत्याशी छोटी कुमारी के समर्थन में हाथ उठाकर नारे लगाए. स्थानीय नेताओं ने कहा कि छपरा की जनता इस बार किसी भ्रम में नहीं है. यह चुनाव विकास बनाम अराजकता की लड़ाई है और जनता स्पष्ट रूप से NDA के साथ खड़ी है.
पंकज श्रीवास्तव, छपरा.






















