Advertisement

Chhapra : बारिश ने रेल आवागमन को किया ठप, 8 घंटे तक सैकड़ों यात्री परेशान!

छपरा: शुक्रवार रात से शुरू हुई भारी बारिश ने छपरा–बलिया रेलखंड पर यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया. मांझी रेलवे स्टेशन और मांझी रेलवे हाल्ट के बीच तीन स्थानों पर रेल पटरी के नीचे की मिट्टी धंस गई, जिससे लगभग आठ घंटे तक ट्रेनों का आवागमन ठप रहा.

Jahanabad : आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत, दर्जन भर घायल!

रेल कर्मियों ने पहले नई और पुरानी रेल लाइन के बीच जलजमाव को जेसीबी की मदद से हटाया. लेकिन भारी बारिश की वजह से पटरी के नीचे की मिट्टी दलदली हो गई और धंस गई. रेल सूत्रों के अनुसार शनिवार सुबह लगभग छह बजे से दोपहर दो बजे तक यह मार्ग पूरी तरह बंद रहा.

Bettiah : बाघ के हमले से गोवर्धनना वन क्षेत्र में किसान की मौत, ग्रामीणों में दहशत!

इस दौरान छपरा जंक्शन, बलिया, गौतमस्थान, मांझी, बकुलहा, सुरेमनपुर, रेवती, सहतवार और बांसडीह जैसे कई स्टेशनों पर पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को रोकना पड़ा. सैकड़ों यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए परेशान रहे.

Bihar : सुपौल में मानव तस्करी का प्रयास विफल, एसएसबी ने युवक को पकड़ा!

बलिया के एईएन, गाजीपुर के चीफ आईओ डब्ल्यू कमलेश कुमार और वाराणसी मंडल के डीआरएम की देखरेख में, घंटों की मेहनत के बाद क्षतिग्रस्त पटरी को दुरुस्त किया गया. दोपहर दो बजे सबसे पहले 5084 डाउन उत्सर्ग एक्सप्रेस मांझी स्टेशन होकर छपरा के लिए रवाना हुई.

Bihar : पताही एयरपोर्ट के टेंडर और नवनिर्माण को मिली केंद्र सरकार की मंजूरी… उड़ान जल्द संभव!

मांझी हाल्ट के स्टेशन संचालक मोज़म्मिल हुसैन ने बताया कि आनंद बिहार–पटना एक्सप्रेस, वाराणसी सिटी–छपरा पैसेंजर और अन्य कई ट्रेनों को बलिया में रोक रखा गया था. रेल पटरी ठप रहने से मांझी स्टेशन पर रोज़ाना होने वाली टिकट बिक्री भी प्रभावित हुई.

पंकज श्रीवास्तव, छपरा.